खगड़िया: एम. एस. आर. सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ग्रीटिंग्स कार्ड बनाकर मां की महत्ता व जीवन में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला…

खगड़िया: एम. एस. आर. सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ग्रीटिंग्स कार्ड बनाकर मां की महत्ता व जीवन में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला…

खगड़िया/  कौशी एक्सप्रेस/  आज “मदर्स डे” के अवसर पर एम. एस. आर. सैनिक स्कूल, राजेन्द्र नगर, खगड़िया में विद्यालय के छात्रों के द्वारा “मदर्स डे” मनाया गया | इस अवसर पर कक्षा यू.के.जी. से दशम तक के छात्रों ने खुबसूरत ग्रीटिंग कार्ड और पोस्टर पर मां से जुड़े हुए संदेश लिखा और चित्र बनाया । बच्चों ने मां के प्रति अपनी ममतामयी भावना को इन गतिविधियों से दिखाया । विद्यालय के निदेशक “सुमन कुमार” ने इस मौके पर कहा कि मां का स्थान हम सभी के जीवन में कोई नहीं ले सकता है ! मां का प्यार बचपन से बड़े होने तक मिलता रहता है !
मदर्स डे के अवसर पर “शालू मैम” के निर्देशन में प्रत्येक सदन के बच्चों के द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों को तैयार कर हर वर्ग में प्रदर्शनी भी लगाई गई !
इस मौके पर शिक्षक – शिक्षिकाओं और अलग अलग सदन के बच्चों ने मां के प्रति गीत और अपने
अपने शब्दों से मां की भावना को व्यक्त किया !

 

नोट – प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close