
खगड़िया: DM अमित कुमार पांडेय एवं SP राकेश कुमार ने आयोजित शांति समिति की बैठक में कहा- होली पर्व सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण मनायें…असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर प्रशासन की नजर बनी रहेगी..
खगड़िया: DM अमित कुमार पांडेय एवं SP राकेश कुमार ने आयोजित शांति समिति की बैठक में कहा- होली पर्व सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण मनायें…असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर प्रशासन की नजर बनी रहेगी…
खगड़िया) कौशी एक्सप्रेस/ होली पर्व के मद्देनजर जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी खगड़िया की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया एवं गोगरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खगड़िया एवं गोगरी सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय विभिन्न पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तथा समाज के गणमान्य लोग एवं विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि होली आपसी प्रेम और भाईचारे का पर्व है, जिसे शांति और सद्भावना के साथ मनाना आवश्यक है। साथ ही यह रमजान का भी महीना है, ऐसे में विधि व्यवस्था के स्तर पर प्रशासन को चुस्त दुरुस्त रहने एवं अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी और लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। छोटी छोटी हरकतों पर भी गंभीरता से संज्ञान लिए जाने की जरूरत है। किसी भी स्थिति में अश्लील गाने एवं डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने नागरिकों से किसी भी प्रकार की समस्या या शंका की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना देने का आग्रह किया। साथ ही बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व अलग अलग समुदाय के सदस्यों ने भी शांति पूर्ण रूप से होली का त्योहार मनाने और एक दूसरे का सहयोग करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने प्रशासन को अपने सुझाव भी दिए और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। सभी ने मिलकर त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संकल्प लिया।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी महोदय ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रशासन हर स्तर पर मुस्तैद रहेगा ताकि जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।