
MSR सैनिक स्कूल में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया हुनर
खगड़िया: MSR सैनिक स्कूल में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया हुनर…
खगड़िया) कौशी एक्सप्रेस/ राजेंद्रनगर स्थित एम.एस.आर सैनिक स्कूल में होली के पूर्व अवसर पर विद्यालय परिसर में कलाम हाउस, सुभाष हाउस, विवेकानंद हाउस और दिनकर हाउस के बच्चों के द्वारा शानदार और बेहतरीन रंगोली प्रतियोगिता आयोजन किया गया। बताया जाता है कि चारों हाउस के बच्चों ने अपने-अपने हाउस के शिक्षकों के निर्देशन में अलग-अलग रंगोली बनाएं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रूभा कुमारी एवं सचिव सुबोध कुमार ने बच्चों द्वारा इस तरह के कार्यक्रम को लेकर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी सराहना की। वहीं विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार एवं शालू राज ने बच्चों द्वारा बनाए गए सुंदर रंगोली पर उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें पुरस्कृत किया। सैनिक विद्यालय के शिक्षिका – नीलू कुमारी, बंदना कुमारी, रश्मि गुप्ता, पुष्पम कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी एवं शिक्षक – राघव कुमार, अनुपम मिश्रा, चंदन कुमार, अंजनी कुमार, निरंजन कुमार, प्रत्यूष कुमार और मंजय कुमार ने बच्चों के द्वारा बनाए गए रंगोली की सराहना की और उसे आगे भी इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।