नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा आभार रैली के दौरान पहुंचे बेलदौर… जदयू नेता राजेश सिंह के जोरदार स्वागत से गदगद हुए सांसद..

नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा आभार रैली के दौरान पहुंचे बेलदौर… जदयू नेता राजेश सिंह के जोरदार स्वागत से गदगद हुए सांसद..

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 18 जून 2024 को जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह के उसराहा समीप आवास पर आयोजित स्वागत समारोह के अवसर पर नव निर्वाचित सांसद राजेश वर्मा का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। मालूम हो कि सांसद श्री वर्मा अपने आभार यात्रा व सांसद तेरे द्वार कार्यक्रम के तहत्त बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के पनसलवा, उसराहा, माली एवं विशनपुर आदि गांव पहुंचे; जहां एनडीए के नेताओं, कार्यकर्ताओं स्थानीय नागरिकों ने सांसद का जोरदार तरीके से भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। जीत के उपरांत पहलीवार बेलदौर पहुंचे सांसद राजेश वर्मा के सम्मान में उत्साहित कार्यकर्ताओं के द्वारा पनसलवा में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।जहां बतौर सांसद श्री वर्मा हाथ जोड़कर सबों का अभिवादन करते हुए कहा कि जिस तरीके से एनडीए के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भीषण गर्मी रहते हुए भी दिन रात मेहनत कर जीत का सेहरा हमें दिया इसके लिए हम संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं और एनडीए के साथियों का कोटि कोटि आभार व्यक्त करते हैं ।
उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि हम यहाँ अपने को कभी भी नेता नहीं समझेंगे,खगड़िया के बेटा बनकर आपसबों की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। आप सबके मान सम्मान का पुरा ख्याल रखेंगे और इस बाबत कभी शिकायत करने का मौका नहीं देंगे। खगड़िया से दिल्ली तक अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए कटिबद्ध हैं ।एक विशेष अभियान के तहत्त संसदीय क्षेत्र के हरेक पंचायत में आपसी समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को मुहूर्त रूप दिया जाएगा और शिक्षा, चिकित्सा, सड़क पुल पुलिया, खेल,उद्योग, रोजगार सहित बुनियादी तौर पर समस्याओं का हल करेंगे।इसी तरह से आप जनताओं का प्यार भरा समर्थन व आशीर्वाद मिलता रहा तो विकास के मायने में खगड़िया संसदीय क्षेत्र को एक बेहतर पहचान दिलाकर दम लेंगे।
इस अवसर पर बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, लोजपा आर के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जदयू के जिला उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल, अनिल सिंह मुखिया, संजय सिंह कुशवाहा, संदीप केडिया, डॉ0 पवन जयसवाल,ऋषभ कुमार एवं बुलेन झा सहित सैकड़ों की संख्या में एनडीए कार्यकर्त्ताओं व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

 

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close