नहीं रहीं 113 वर्षीया वयोवृद्ध समाजसेविका आरती देवी… नम आंखों से परिजन सहित हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई…शोक व श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का निवेदन : नारायण पोद्दार
नहीं रहीं 113 वर्षीया वयोवृद्ध समाजसेविका आरती देवी… नम आंखों से परिजन सहित हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई…शोक व श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का निवेदन : नारायण पोद्दार
खगड़िया-बेगूसराय/कोशी एक्सप्रेस/ साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी शादपुर बलिया निवासी स्वर्गीय रामधनी पोद्दार की 113 वर्षीया व्योवृद्ध समाजसेविका पत्नी आरती देवी का निधन 19 जून 2022 को रात्रि में हुई।
मालूम हो कि उनकी मृत्यु स्थानीय राजेंद्र नगर स्थित अपनी एकलौती पुत्री प्रभा देवी व दामाद नारायण पोद्दार के आवास पर हुई। निधन की खबर के बाद परिवार सहित शुभचिंतकों में मातम पसर गया। आरती देवी के निधन की जानकारी होने पर चौकी शादपुर गांव के लोग अंतिम दर्शन करने को पहुंचे। रविवार को उनका अंतिम संस्कार मुंगेर गंगा घाट पर किया गया।
बताया गया है कि स्व आरती देवी को सिर्फ एक पुत्री थी। परिजनों ने बताया कि स्व आरती देवी की सेवा उनके बेटी प्रभा व दामाद नारायण पोद्दार सहित नाती पप्पू पोद्दार, सोनू पोद्दार तथा नतनी विद्या पोद्दार, शिवनारायण पोद्दार, बिनीता पोद्दार, संदीप पोद्दार, प्रवेश पोद्दार, अशोक पोद्दार, कविता पोद्दार, राम प्रवेश पोद्दार, बबिता पोद्दार, रूपेश सहित परिवार के अन्य लोग कर रहे थे। स्व आरती देवी की अंतिम यात्रा में परिवार व सैकड़ों लोग शामिल हुए और मुखागिन बड़े नाती पप्पू पोद्दार ने दी तथा मुंगेर घाट पर दाह संस्कार कार्य संपन्न किया गया।
नाती सोनू पोद्दार ने बताया कि उनकी परनानी स्व आरती देवी एक धर्मपरायण महिला थी, उनके नाना स्व रामधनी पोद्दार ने आजादी की लड़ाई में अपनी भागीदारी दी थी। वे एक सच्चे देश प्रेमी थे।
आगे उन्होंने कहा कि उनकी नानी आरती देवी की हिंदू रितिरिवाज के अनुसार सभी श्राद्ध कार्यक्रम संपन्न होंगे तथा एक शोक सभा व श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया जाना है जिसमें परिवार के सभी लोगों, शुभचिंतकों सहित शादपुर ग्रामीण, दोनों जिले के जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी को आमंत्रित किया गया है।
निम्न कार्यक्रम –
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक