BJP प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया की पहल रंग लाई, खगड़िया का सपना हुआ साकार, मेडिकल कॉलेज निर्माण पर नीतीश कैबिनेट की मिली मंजूरी..
BJP प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया की पहल रंग लाई, खगड़िया का सपना हुआ साकार, मेडिकल कॉलेज निर्माण पर नीतीश कैबिनेट की मिली मंजूरी…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस / जिलेवासियों के लिए मंगलवार का दिन काफी खुशनुमा रहा। खगड़िया को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। मालूम हो कि आज कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेडिकल कॉलेज निर्माण पर मंजूरी दे दिया है। इस खबर के बाद पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई।
वहीं खगड़िया के लोकप्रिय व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कैबिनेट के अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे लगातार मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सीएम सहित डिप्टी सीएम को लिखित व मौखिक रूप से ध्यान आकृष्ट कराया था। श्री संजय ने बताया कि बीते प्रगति यात्रा के दौरान खगड़िया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी, जो आज कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई।
विदित हो कि खगड़िया में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल निर्माण एवं जिला अस्पताल के निर्माण हेतु बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना से तकनीकी अनुमोदन पर प्राक्कलन के आधार पर चार अरब साठ करोड़ 5600000 की लागत पर वित्तीय वर्ष 2024 /25 में योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। इतना ही नहीं जिले को बूढ़ी गंडक नदी पर रहीमपुर एवं खगड़िया बाईपास पथ के बीच उच्च स्तरीय आर सी सी पुल के निर्माण हेतु अनुमानित लागत पर भी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। बिहार केबिनेट से पारित होने पर संजय खंडेलिया ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है। साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट का आभार जताते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से ही जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति मिली है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माण की घोषणा पर जिले में जश्न का माहौल है। इस अवसर पर संजय खंडेलिया ने कहा कि आज का दिन बड़े ही गौरव का दिन है। मेडिकल कॉलेज खुलने से रोजगार का सृजन होगा, जिले की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। संजय खंडेलिया ने मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए जिलेवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के तौर पर खगड़िया को बेहतरीन तोहफा दिया है।आगे भी उनसे बहुत उम्मीद है। इससे स्वास्थ्य सुविधा तो बेहतर होगी ही, बच्चे मेडिकल की पढ़ाई भी कर सकेंगे”।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress