किसान सलाहकार उमाकांत पर हुए हमले में संघ जिलाध्यक्ष नागमणि वर्मा ने किया निंदा…प्रशासन से मांगी सुरक्षा
किसान सलाहकार उमाकांत पर हुए हमले में संघ जिलाध्यक्ष नागमणि वर्मा ने किया निंदा…प्रशासन से मांगी सुरक्षा
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ किसान सलाहकार के जिला अध्यक्ष नागमणि वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बीते गुरुवार 30 जनवरी को बाइक सवार बदमाशों ने किसान सलाहकार उमाकांत सिंह को अपराधियों गोली मारकर घायल कर दिया था। गोली लगने के बाद भी कुछ दूर तक बाइक से वे आगे भागे। मालूम हो कि उमाकांत सिंह अपने गांव से श्राद्धकर्म का भोज खाकर बाइक से शहर के कोसी कॉलेज निकट स्थित आवास पर आ रहे थे। जब वह माड़र मोड़ से आगे बढ़े तो बाइक पर सवार दो की संख्या में बदमाशों ने उसका पीछा किया। उसे कुछ जब शक हुआ तो वह अपनी बाइक की रफ्तार तेज कर दी। इसी बीच बदमाशों ने ताबड़तोड़ उस पर फायरिंग की। जिसमें एक गोली उसके पीठ में लगी। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जिसका फिलहाल शहर स्थित एक निजी हॉस्पीटल में इलाज किया जा रहा है।
जानलेवा हमले को लेकर किसान सलाहकार संघ ने कड़ी निंदा की है। इधर जिला किसान सलाहकार जिलाध्यक्ष नागमणि वर्मा ने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था की हालत खराब हो गई है।
जिलाध्यक्ष नागमणि वर्मा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress