खगड़िया: चौथमः विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के करकमलों द्वारा सात सड़कों का शिलान्यास हुआ… इस अवसर पर विधायक ने कहा- वर्षों से स्थानीय ग्रामीण आवागमन की असुविधा झेल रहे थे… अब उनकी समस्याओं का निष्पादन जल्द होगा…
खगड़िया: चौथमः विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के करकमलों द्वारा सात सड़कों का शिलान्यास हुआ…
इस अवसर पर विधायक ने कहा- वर्षों से स्थानीय ग्रामीण आवागमन की असुविधा झेल रहे थे… अब उनकी समस्याओं का निष्पादन जल्द होगा… चौथम/कोशी एक्सप्रेस/ विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के सात सड़कों का शिलान्यास किया। बताया गया क आदर्श सुखराज मध्य विद्यालय से चैथम पीडब्ल्यूडी लिंक रोड पेट्रोल पंप के नजदीक पथ मरम्मत कार्य 1350 मीटर 53,76,744 लाख की लागत से किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सभी सड़कों के जीर्णोद्धार का कार्य ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल गोगरी द्वारा किया जाएगा। वहीं एनएच 31 ठाठा से नीरपुर तक साढ़े 4 किलोमीटर सड़क का जीर्णोद्धार 1.56 करोड़ की लागत से होगा। इसके अलावा एनएच 107 कैथी से बड़हरा तक 3.55 किलोमीटर सड़क का निर्माण 1.44 करोड़ की लागत से होगा। वहीं आरईओ रोड से लगमा तक 1.7 किलोमीटर सड़क के जीर्णोद्धार का कार्य 86.87 लाख से किया जाएगा। जबकि पीडब्ल्यूडी लिंक रोड से ब्लॉक तक 250 मीटर सड़क के जीर्णोद्धार का कार्य साढ़े 13 लाख की लागत से किया जाना है। वहीं रामनगर आरईओ रोड से तेलिहार मुसहरी तक एक किलोमीटर सड़क के जीर्णोद्धार 71 लाख की लागत से किया जाना है। ग्रामीणों की उपस्थिति में सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने नारियल फोड़कर आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से ग्रामीणों द्वारा सड़क बनाने की मांग की जा रही थी। जिसकी नींव रखकर उन्होंने अपने वादे को पूरा करने का काम किया है। सड़क निर्माण कार्य को लेकर आस-पास के ग्रामीण काफी खुश नजर आए। शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। शिलान्यास के मौके पर स्थानीय विधायक ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा पूरे क्षेत्र में आवागमन की समस्या को दूर किया जा रहा है। दियारा इलाके में पुल का निर्माण के अलावा सड़क का निर्माण लगातार किया जा रहा है।
मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के एई अरविंद कुमार, जेई राकेश कुमार, सहायक अभियंता अखिलेश कुमार, चैथम थानाध्यक्ष निलेश कुमार, संवेदक अंकित कुमार सिंह, मुकुंद कुमार, भानु प्रताप सिंह जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष खड़ग कुमार विजय, पूर्व मुखिया सुजय कुमार संजय, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज साह, ग्रामीण पूर्व उपसरपंच प्रमोद प्रसाद सिंह, नवल किशोर सिंह,रविशंकर सिंह, ब्रजमोहन सिंह, नवीन सिंह, जदयू नेता अशोक राय, लालटून सिंह, दिलचन सिंह आदि मौजूद थे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।