दो दिवसीय 13वां आइडीए बिहार स्टेट डेंटल कांफ्रेंस में प्रदेश के सैकड़ों चिकित्सकों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा…खगड़िया में राज्यस्तर का डेंटल कांफ्रेंस कराया जाना वाकई एक अच्छा संदेश है :  एसडीओ

दो दिवसीय 13वां आइडीए बिहार स्टेट डेंटल कांफ्रेंस में प्रदेश के सैकड़ों चिकित्सकों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा…खगड़िया में राज्यस्तर का डेंटल कांफ्रेंस कराया जाना वाकई एक अच्छा संदेश है :  एसडीओ

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत शनिवार 30 नवम्बर 2024 को रहीमपुर स्थित एक रिसॉर्ट में दो दिवसीय 13वां आइडीए बिहार स्टेट डेंटल कांफ्रेंस का आयोजन किया।
दो दिवसीय कांफ्रेस का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, खगड़िया नगर सभापति अर्चना कुमारी, जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह, आइडीए के संघ के स्टेट प्रेसिडेंट अरविन्द खतरी, स्टेट सेक्रेट्री मानवेन्द्र कुमार, श्यालाल चंद्रशेखर पारा मेडिकल संस्थान के निदेशक डॉ विवेकानंद, आईडीए के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ अरविन्द खतरी, स्टेट सेक्रेट्री डॉ मानवेन्द्र कुमार, आईएमए के अध्यक्ष डॉ प्रेमशंकर कुमार, आईएमए सचिव डॉ शैलेन्द्र कुमार, सर्जन डॉ प्रेम कुमार, डॉ एन के नाहर, आईडीए के प्रेसीडेंट डॉ जैनेन्द्र नाहर, सचिव डॉ कुमार देवव्रत सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।
वहीं इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टरों को संबोधित करते हुए सदर एसडीओ अमित अनुराग ने अपने संबोधन में कहा कि खगड़िया में राज्यस्तर का डेंटल कांफ्रेंस कराया जाना वाकई एक अच्छा संदेश है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग दांत रोग से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज करते हैं। इसके लिए डेंटल डॉक्टरों को लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है। जिससे लोग दांत से जुड़े रोगों को नजरअंदाज नहीं करें बल्कि ससमय अपना समुचित इलाज करवाएं। उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टरों को किसी भी प्रकार की समस्याएं कभी भी हो तो उन्हें अथवा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को जानकारी दें। जिससे तुरंत समस्याओं का निष्पादन किया जा सके।
अपने संबोधन में आईडीए के स्टेट सेक्रेट्री मानवेन्द्र कुमार ने कहा कि वे हमेशा अपने जन्मभूमि के लिए बेहतर करने का प्रयास कर रहे थे। उनकी इच्छा थी कि एक बार राज्यस्तरीय कांफ्रेंस अपने जिला खगड़िया में करवाई जाए। आज खगड़िया के डेंटल एसोसिएशन समेत राज्य भर के डॉक्टरों के प्रयास से यह आयोजन सफल साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि रहीमपुर समेत खगड़िया की धरती ने हमेशा से ही बिहार व पूरे देश में जिले का नाम रोशन किया है। आज आईडीए के अलावा आईएमए व ह्युमिनटी ब्लड डोनेशन ग्रुप ने जो सामुहिक प्रयास किया है। यह सामने दिख रहा है। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए हुए डॉक्टरों के खगड़िया आगमन पर स्वागत किया। वहीं अपने संबोधन में बीबी वर्मा ने कहा कि आज खगड़िया का डेंटल एसोसिएशन पूरी तरह से बेहतर कार्य कर रहा है। जिले में यह आयोजन एक बेहतर प्रयास का परिणाम है। कांफ्रेस के दौरान डॉ सतीश कुमार, डॉ प्रभांशु कुमार, डॉ तरूण कुमार, डॉ चंदन कुमार, डॉ नवनीत केडिया, डॉ मनीष कुमार, डॉ नागमणि नंदन, डॉ अमित आनंद, डॉ स्वतंत्र, डॉ रितुराज कुमार, डॉ नरेन्द्र कुमार समेत काफी संख्या में आईएमए व आईडीए के डॉक्टर, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, ह्युमिनटी ब्लड डोनेशन ट्रस्ट के नवीन गोइनका, मनीत सिंह मन्नू, बचपन प्ले स्कूल के निदेशक प्रद्युम्न कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे थे।

 

 

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close