
प्रदूषण मुक्त गंगा के लिए संकल्पित खगड़िया जिला प्रशासन…नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा प्रोजेक्ट तथा हरित महाकुंभ का पोस्टर डीडीसी अभिषेक पलासिया ने किया लॉन्च
प्रदूषण मुक्त गंगा के लिए संकल्पित खगड़िया जिला प्रशासन…नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा प्रोजेक्ट तथा हरित महाकुंभ का पोस्टर डीडीसी अभिषेक पलासिया ने किया लॉन्च…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया ने जिलेवासियों से अपील किया है कि 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व के साथ ही महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है, इस बार का महाकुंभ दिव्यता और भव्यता के साथ ही स्वच्छ सुरक्षित और सुव्यवस्थित होगा। खगड़िया जिला के उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया ने गंगा को प्रदूषण मुक्त तथा महाकुंभ को ग्रीन, डिजिटल और प्लास्टिक फ्री करने के अभियान में भाग लेने कि अपील की।
प्रयागराज महाकुंभ 2025 तथा सम्पूर्ण गंगा को स्वच्छ, सुरक्षित और प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प खगड़िया जिला के उप विकास आयुक्त ने लिया है। इस संकल्प को सफल बनाने की दिशा में खगड़िया जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से आगे बढ़ रहा है। महाकुंभ को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए खगड़िया जिला के उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया के द्वारा बुधवार को नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा प्रोजेक्ट तथा हरित महाकुंभ का पोस्टर लॉन्च की गई है। पोस्टर लॉन्च के दौरान राष्ट्रीय पर्यावरण शिक्षा अकादमिक नेटवर्क की परियोजना अधिकारी हनी कुमारी, डी0आर0 डी0 ए0 के निदेशक श्री सुधीर कुमार तथा नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी रजनीश कुमार मौजूद रहे।
खगड़िया जिला प्रशासन द्वारा महाकुंभ 2025 को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
गंगा के सांस्कृतिक, धार्मिक तथा पर्यावरणीय महत्व के लिए सांस्कृतिक फाउंडेशन, नई दिल्ली तथा राष्ट्रीय पर्यावरण शिक्षा अकादमिक नेटवर्क की यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है। खगड़िया जिला प्रशासन ने हरित कुंभ बनाने का संकल्प लिया है । गंगा तथा सहायक नदियाँ सहित पूरे कुंभ को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त रखने के लिए देश भर में एक थाली, एक थैला अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत खगड़िया जिला प्रशासन ने कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालु को प्लास्टिक के उपयोग से बचने तथा इसके विकल्प के रूप में प्राकृतिक उत्पाद का उपयोग करने कि अपील किया।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress