अलौली और चौथम प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम सम्पन्न…जदयू कार्यकर्त्ताओं के बल पर नीतीश कुमार फिर से बनेंगे सीएम : बबलू मंडल

अलौली और चौथम प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम सम्पन्न…

जदयू कार्यकर्त्ताओं के बल पर नीतीश कुमार फिर से बनेंगे सीएम : बबलू मंडल

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार प्रखण्ड जदयू कार्यकारिणी कमिटी की बैठक सह कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम गत 21 अक्टूबर से शुरूआत हुई थी, वहीं आज अलौली एवं चौथम प्रखण्ड स्तरीय बैठक सह कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम के साथ बेहतर तरीके से सम्पन्न हुआ। उक्त आशय की जानकारी जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने दिया। उन्होंने हर प्रखण्ड के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की उत्साह पूर्वक उपस्थिति को संतोषप्रद बताते हुए कार्यक्रम के बेहतरीन सम्पन्नता पर जिलाध्यक्ष, सभी विधनसभा प्रभारी एवं पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं सहित सबों को साधुवाद दिया और उनके प्रति कोटि कोटि आभार व्यक्त किया है।

अलौली और चौथम के कार्यक्रम को संबोधित किया जिलाध्यक्ष

अलौली प्रखण्ड जदयू कार्यकारिणी कमिटी की बैठक सह कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम पंचायत सरकार भवन हरिपुर में प्रखण्ड अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तो वही चौथम प्रखण्ड का कार्यक्रम सामुदायिक भवन चौथम में प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिलाअध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने अलौली एवं चौथम प्रखण्ड स्तरीय बैठक सह कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कार्यकर्त्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं।इसलिए प्रखण्ड, पंचायत व बूथ स्तर पर सक्रिय एवं समर्पित साथियों को जोड़ कर नये सिरे से मजबूत संगठन बनायें।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तमाम उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें।2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए पूरे मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और आप तमाम कार्यकर्ताओं के बल पर विधायकों की संख्या 225 पार करेगी।आप कार्यकर्त्ताओं के बल पर ही हमारे सर्वमान्य नेता व बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से 2025 में सीएम बनेंगे।क्योंकि बिहार के चप्पे-चप्पे में उनका काम बोलता है और काम के बदौलत देश के कोने-कोने में नीतीश कुमार का नाम का डंका बज रहा है।
जिला अध्यक्ष ने उक्त दोनों प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों से आये पंचायत अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की समस्याओं से रू-ब-रू हुए और उन्हें समाधान के लिए आश्वस्त किये।बतौर जिला अध्यक्ष ने 2025 ,फिर से नीतीश ।नीतीश कुमार जिन्दाबाद, जनता दल यूनाइटेड जिन्दाबाद जैसे गगनभेदी नारे के साथ बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया।
बैठक में अलौली विधानसभा प्रभारी नन्दलाल राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।जबकि जिला उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल,साधना देवी सदा, लोहा सिंह,उमेश सिंह पटेल,प्रमोद कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन,मो0 जीयाउल हक, बेलदौर प्रखण्ड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी,अनु0जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चन्देश्वरी राम ,छात्र अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू,दिलिप सिंह, सुभाष यादव,मुन्ना कुमार,जवाहर सिंह, किरणदेव करण,रतन सिंह, पवन ,रंजीत सिंह, अनिल सिंह,दिनेश सिंह,देवेन्द्र शर्मा,यशवंत पटेल एवं अंकित सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में जदयू के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close