खगड़िया: पैक्स चुनाव: गोेगरी प्रखंड स्थित ट्रायसेम भवन में 22 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र किया दाखिल…नामांकन की अंतिम तिथि 4.12.19 तक तय की गई है- अजय दास/बीडीओ
खगड़िया: पैक्स चुनाव: गोेगरी प्रखंड स्थित ट्रायसेम भवन में 22 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र किया दाखिल…नामांकन की अंतिम तिथि 4.12.19 तक तय की गई है- अजय दास/बीडीओ…
गोगरी/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार गोगरी प्रखंड स्थित ट्रायसेम भवन में सोमवार को पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई। पैक्स के लिए होने वाले नामांकन के लिए अलग अलग काउंटर बनाए गए थे।
गोगरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास ने प्रेस को बताया कि नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही कुल 22 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें (1) बोरना से अरुण कुमार सिंह एवं रंणजेश कुमार सिंह (2) पौरा से सुनीता देवी एवं यशोधर यादव (3) बलतारा से धर्म पटेल यादव (4)मदारपुर से अखलेश कुमार विद्याथिॅ (5)गोगरी से विनोद कुमार (6)पकरैल से भगवान यादव (7)बननी से नरेश सिंह एवं सुधीर कुमार सुधांशु (8)उतरी गोगरी से प्रमोद कुमार पंकज (9)दक्षिणी गोगरी से आनंदी यादव (10)राटन से विकास यादव एवं फणिभूषण यादव (11)पसराहा से रणधीर कुमार सिंह एवं अजय कुमार गुप्ता (12)महेशखूॅट से वरुण कुमार सिंह (13)ईटहरी से रामसवरुप सिंह (14)मैरा से घनश्याम मंडल एवं महेंद्र साह (15)बासदेवपुर से गरीब यादव (16)बन्नी से विकास कुमार ने अपना अपना नामंाकन दाखिल किया है।
विदित हो कि नामांकन दाखिल करने को लेकर दिनभर प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी बनी रही।
बताया गया है कि नामांकन की अंतिम तिथि 4.12.19 तक तय की गई है। मालूम हो कि नामांकन कार्य शांति पूर्ण रहा और पुलिस प्रशासन भी मुसतैद दिखे ।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।