परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के अथक प्रयासों से जमालपुर जीएन बांध से भूरिया आश्रम कटघरा होते झौआ बहियार हरिणमार पथ में जल्द शुरू होगा पुल का निर्माण…
परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के अथक प्रयासों से जमालपुर जीएन बांध से भूरिया आश्रम कटघरा होते झौआ बहियार हरिनमार पथ में जल्द शुरू होगा पुल का निर्माण…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार खगड़िया जिलान्तर्गत जमालपुर जी०एन०बांध से झौआ बहियार हरिणमार अठराहिया गोगरी बांध पथ में (चैनेज 3100-3300) 5×21.00M आकार के उच्चस्तरीय आर०सी०सी० पुल के प्रशासनिक स्वीकृति के लिऐ अभियंता प्रमुख पी डब्लू डी को भेज दिया गया है। मालूम हो कि 2024-25 के अद्यतन दर पर तैयार कर जिसकी प्राक्कलित राशि रु० 15,03,72,000.00 (रू० पन्द्रह करोड़ तीन लाख बहत्तर हजार) है जिसे प्रशासनिक स्वीकृति हेतु समर्पित हेतु दिया गया है । ज्ञात हो कि पुल का निर्माण 2018 में हुआ तथा 2019 में पुल बह गया। पुल टूटने के चार साल बाद भी उक्त पुल का निर्माण नहीं हो सका है। यह पुल बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा कराया जाएगा।
परबत्ता विधायक डॉ संजीव के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में कई वर्षों से पुल निर्माण प्रयास को लेकर अब सफलता मिली जिससे ग्रामीणों ने खुशी का इजहार करते हुए विधायक का धन्यवाद किया है।
पुल निर्माण व सुरक्षात्मक कार्य की मांग को विधायक डॉ संजीव कुमार कई बार ने विधानसभा में उठाया था। उसके बाद विधायक ने इस समस्या को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार से भी कई बार मुलाकात की। विधायक के लगातर प्रयासों के बाद ही पुल निर्माण स्वीकृत संभव हो पाया अब जल्द ही टेंडर होगा उसके बाद के बहुत जल्द क्षेत्र वासियों को नया पुल का सौगात मिलने वाला है। आने जानें में लोगों को सहूलियत मिलेगी इस पुल की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गया है, बहुत जल्द क्षेत्र के जनताओं की उपस्थिति में इस पुल का भूमि पूजन होगा । इसके साथ ही नया पुल निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, पुल निर्माण कार्य की बात सुनते ही दियारा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इटहरी मुखिया बबलू सिंह एवं पूर्व मुखिया लतरु पटेल ने विधायक का अभार जताते हुऐ कहा हमारे विधायक जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress