खगड़िया में लेट्स इंस्पायर बिहार मिशन तहत आयोजित हुआ युवा संवाद कार्यक्रम : विकसित बिहार बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए लेट्स इंस्पायर बिहार मिशन को और गति देनी होगी : विकास वैभव, आईपीएस
खगड़िया में लेट्स इंस्पायर बिहार मिशन तहत आयोजित हुआ युवा संवाद कार्यक्रम : विकसित बिहार बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए लेट्स इंस्पायर बिहार मिशन को और गति देनी होगी : विकास वैभव, आईपीएस
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ शनिवार 07 सितंबर 2024 को लेट्स इंस्पायर बिहार मिशन के तहत खगड़िया अध्याय की ओर से कोशी कॉलेज परिसर में युवा संवाद का कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम में लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक आईपीएस विकास वैभव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर युवा आइकॉन उद्योगपति निशिकांत कुशवाहा भी शामिल हुए । जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया ।
आईपीएस विकास वैभव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में 9 करोड़ युवा हैं सभी को नौकरी तो मिल नहीं सकती इसलिए कुछ ऐसा करना होगा जिससे की हर युवा रोजगार से जुड़ सके । बिहार को 2047 तक विकसित बिहार बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए लेट्स इंस्पायर बिहार मिशन को और गति देनी होगी । इस मिशन के जरिए शिक्षा, समता और उद्यमिता पर संवाद की जाती है । इस मिशन के तहत जोड़ने का कार्य होता है, संघर्ष नहीं सहयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है । श्री वैभव ने कहा कि अबतक इस मिशन से डेढ़ लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं । उन्होंने कहा कि निशिकांत सिन्हा जैसे व्यक्ति भी नवादा से उठकर गुजरात में बड़े बिजनेस को व्यवसाय कर रहे हैं और सहयोग की भावना के तहत शिक्षा के क्षेत्र में बिहार के युवाओं की मदद कर रहे हैं और लेट्स इंस्पायर बिहार मिशन से जुड़े हैं।
वहीं युवा आइकॉन उद्यमी निशिकांत सिन्हा ने कहा कि हमे गर्व है कि आईपीएस विकास वैभव जैसे अधिकारी बिहार को विकसित बनाने की मुहिम में अपनी छुटी का वक्त निकालकर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं । हम सभी को इनका साथ देना चाहिए ।
इस मौके पर मिशन को और गति देने के लिए खगड़िया अध्याय की कमिटी का भी विस्तार किया गया । पंचायत स्तर तक के समन्वयकों का गठन किया गया और नामों की घोषणा की गई । सभी समन्वयकों को आईपीएस विकास वैभव ने पत्र भी सौंपा । कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक राजीव कुमार सिंह के स्वागत गान से हुई , उनका साथ दिया गायक गोपाल पाठक ने भी । अंत में श्री वैभव ने सभी को विकसित बिहार बनाने साथ देने के लिए शपथ भी दिलवाई ।
इस अवसर पर खगड़िया अध्याय के जिला मुख्य समन्वयक नयन कुमार , समन्वयक हेमंत कुशवाहा, समन्वयक निर्मल देव और गार्गी अध्याय की मुख्य समन्वयक अनुभूति वर्मा, कला कौशल अध्याय की सम्वायक रानी कुमारी, शिल्पी सिन्हा कार्यक्रम के संचालन में जुटे रहे । युवा समन्वयक ई युवराज गौरव ने पूरे कार्यक्रम के आयोजन में भरपूर मदद की । इस मौके पर शिक्षक मनोज कुमार, स्वराक्षी स्वरा, बुसनेसमैन राजकुमार अग्रवाल, युवा साथी सुजल यादव,धर्मराज यादव, मुखिया मुन्ना प्रताप, सरपंच नीरज सिंह, मुख्य चंद्रशेखर, हीरालाल यादव सहित कई लोगों ने लेट्स इंस्पायर बिहार मिशन के संदर्भ में बाते रखीं । अंत में कई प्रतिभावान युवाओं को मैडल देकर भी सम्मानित किया गया ।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress