खगड़िया सदर विधायक पूनम देवी यादव ने जिले में शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना का लिया संकल्प… मेडिकल, इंजीनियंरिंग एवं तकनीकी संस्थानों के लिए सरकारी व ट्रस्टों की जमीन सरकार अपने अधीन करे- पूनम देवी यादव/ MLA
खगड़िया सदर विधायक पूनम देवी यादव ने जिले में शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना का लिया संकल्प… मेडिकल, इंजीनियंरिंग एवं तकनीकी संस्थानों के लिए सरकारी व ट्रस्टों की जमीन सरकार अपने अधीन करे- पूनम देवी यादव/ MLA… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सदर विधायक पूनम देवी यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए ऐलान किया है कि खगड़िया मुख्यालय में सरकारी और ट्रस्टों की भूमि पर शिक्षा का हब बनाया जाना है। उन्होंने बताया की वर्षों से भूमि और भवन के लिए आई.टी.आई. कॉलेज तरस गया था, जिसे अस्थाई तौर पर अन्य सुदूर देहात के अलौली प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय चातरबांध में महिला आईटीआई सहित छात्रों के लिए आईटीआई संचालित हो रहा है, जिसके लिए उन्होंने बिहार विधानसभा में आज सवाल उठाया है। इस सवाल के अलोक में विभागीय मंत्री ने सरकार के तरफ से उत्तर दिया कि खगड़िया सदर अंचल स्थित परमानंदपुर मौजे की भूखंड 3 एकड, थानाः- नं 270 , तौजी नंः-.525 , खाता नं.ः-19,23,24,16,60,63 , खेसरा नं.ः-76,77,78,89,80,45,69 रकवाः- 0 -51 डिसमिल,0-40 डिसमिल,0-40 डिसमिल,0-43 डिसमिल,0-26 डिसमिल,0-30 डिसमिल,0-35 डिसमिल,0-35 डिसमिल क्रमशः में आईटीआई बनेगा। जिसकी यथाशीघ्र शिलान्यास की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। श्रीमती यादव के अनुरोध पर मुख्यालय स्थित हृदय स्थली श्याम लाल इंटर उच्च विद्यालय जो बरसों से जर्जर और बेकार हैं तथा खपरैल भवन में संचालित मसौढ़ी उच्च विद्यालय है, इस संस्था का जिर्णोधार भी किया जाना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिष्ठित दोनों इंटर उच्च विद्यालयों के लिए 3 करोड़ 56 लाख 62 हजार रुपए स्वीकृत किया गया है। विधायक ने बताया कि कुछ लोग प्रशासन को इंजीनियरिंग कॉलेज हेतु बेलदौर स्थित रामनगर तो कभी परबत्ता स्थित देवठा की बात कर भ्रमित करने के फिराक में हैं, जो भूखंड उपयुक्त नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से अनुरोध किया है कि नीतीश कुमार के इच्छाशक्ति और खगड़िया के प्रति विशेष लगाव के कारण सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज खगड़िया की स्वीकृति हुई है। जिसमें सत्र 2019 -20 के पढ़ाई हेतु नामांकन शुरू हो रही है, पर कॉलेज को अस्थाई रूप से तत्काल सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज पूर्णिया में संबद्ध किया गया। जिससे खगड़िया को अपना पहचान तो मिल गया पर फायदा नहीं मिल पाया। इसके लिए मुख्यमंत्री से खगड़िया में कॉलेज को स्थापित करने हेतु अनुरोध पर उन्होंने तुरंत प्रधान सचिव विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग को दिनांक 21 /11 /2019 को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया कि खगड़िया स्थित ट्रस्टों की जमीन पर इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रस्ताव जिला प्रशासन से मांगें। कॉलेज भवन का जल्द शिलान्यास मुख्यमंत्री स्वयं करेंगे। विधायक ने दावा किया श्यामलाल, चुआलाल और अवध बिहारी ट्रस्टों की भूमि को सरकार से अपने अधीन लेकर शैक्षणिक हब के लिए जमीनों को फ्रीज कराएंगे। ताकि भविष्य में मेडिकल कॉलेज, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय ऐसे तकनीकी संस्थान खोले जा सके। जिससे खगड़िया का शिक्षा के क्षेत्र में विकास हो पाएगा।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।