डीएम आलोक रंजन घोष ने BHARAT BOARDING SCHOOL भवन की रखी नींव… कहा- जिले में शिक्षा की नई रोशनी प्रज्वलित होगी…
डीएम आलोक रंजन घोष ने BHARAT BOARDING SCHOOL भवन की रखी नींव… कहा- जिले में शिक्षा की नई रोशनी प्रज्वलित होगी…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 27 फरवरी 2022 को मानसी प्रखंड अंतर्गत भरत नगर, एनएच 31 समीप अत्याधुनिक तरीके से बनने वाले “भरत बोर्डिंग स्कूल” की नींव डीएम डॉ आलोक रंजन घोष एवं पूर्व जिप अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने संयुक्त रूप से विधिविधान के अनुसार रखी।
तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर स्कूल निदेशक सुशांत यादव, भाजपा नेता डॉ सलिल यादव, डॉ संतोष कुमार, डीपीएस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह, अनिल यादव, विकास यादव, सरोज यादव, ओम प्रकाश यादव (शिक्षक), सुजीत यादव (मुखिया प्रतिनिधि), भरत यादव( पूर्व सरपंच), राकेश यादव ( पैक्स अध्यक्ष), ओम जी यादव, सुबोध यादव( अधिवक्ता), अजय यादव, सिंटू यादव( उप मुखिया), शहदी यादव, मनोज सिंह, अमित प्रकाश अशोक पोद्दार सहित जिले के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
डीएम डॉ आलोक रंजन घोष ने अपने संबोधन में कहा कि कहा- इस क्षेत्र के बच्चों का सर्वांगीण शैक्षणिक विकास की परिकल्पना साकार होने की अपेक्षा है।
निदेशक सुशांत यादव भावुक होकर कहा कि वे अपने पिता श्री भरत यादव एवं मां स्वर्गीय सुशीला देवी के सपनों को पूरा करते हुए आवासीय विद्यालय का नामकरण अपने पूज्य पिता भरत बोर्डिंग स्कूल के रूप में किया है। उन्हें कोई धन अर्जित करने की अभिलाषा नहीं है। बताया की लगभग 25-30 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह स्कूल एक साल के भीतर तैयार हो जाएगा। इस स्कूल की नई बिल्डिंग का डिजाइन बच्चों के संपूर्ण विकास को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।
स्कूल का डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है कि अत्याधुनिक आवासीय स्कूल में स्विमिंग पूल से लेकर बास्केटबॉल, टेनिस, वॉलीबॉल, क्रिकेट व अन्य खेल खेलने की सुविधा के साथ-साथ पुस्तकालय की व्यवस्था होगी। जिससे स्कूल की संपूर्ण जगह का भी पूरी तरह से उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं डीपीएस प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल केवल शानदार बिल्डिंग से अच्छा नहीं बनता, बल्कि बच्चों व शिक्षकों की मेहनत से अच्छा बनता है।
पूर्व जिप अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने स्कूल के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि इस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी ध्यान रखा जाएगा।
भाजपा नेता सह अभिनेता डॉ सलिल यादव ने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनके पिता श्री भरत यादव एवं उनकी माता स्वर्गीय सुशीला देवी (पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष), उनके दादा स्वर्गीय रामशरण यादव (सांसद) ने वर्षों पहले खगरिया की धरती पर शिक्षा जगत में एक शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने की कल्पना की थी, अब इस महान संकल्प को परिजनों की सर्वसम्मति से साकार करने का वक्त आया है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक