सितार वादक पंडित कुशल दास व तबला वादक उज्जवल भारती ने न्यू होली गंगेज स्कूल सभागार में एक यादगार कार्यक्रम की दी प्रस्तुति .. 

अंतरराष्ट्रीय स्तर के सितार वादक पंडित कुशल दास व तबला वादक उज्जवल भारती ने न्यू होली गंगेज स्कूल सभागार में एक यादगार कार्यक्रम की दी प्रस्तुति ..तबला और सितार की जुगलबंदी हुई तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए : समरेश जालान

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार 8 अगस्त 2024 को लब्ध प्रतिष्ठ शिक्षण संस्थान न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल के सभागार में स्पीक मैके द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मालूम हो कि इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सितार वादक पंडित कुशल दास ने न्यू होली गंगेज स्कूल सभागार में एक यादगार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इनके साथ तबले पर ख्याति प्राप्त कलाकार उज्जवल भारती (तबला वादक ) ने संगत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के संस्थापक, प्राचार्य समरेश जालान, सहित गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। पंडित कुशल दास (सितार वादक) एवं श्री उज्जवल भारती (तबला वादक ) कोलकाता की जुगलबंदी ने शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं का दिल जीत लिया। उपस्थित श्रोताओं ने अनेक बार कलाकारों के प्रदर्शन पर तालियां बजा उनका स्वागत किया। इस आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में क्षेत्र के लोग तथा छात्र छात्राएं उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाया। पंडित कुशल दास ने जैसे ही सितार के तार को छेड़ा वैसे ही पूरा सभागार झंकृत हो गया। इस दौरान सितार वादक ने शास्त्रीय संगीत के विभिन्न रागों से छात्रों को परिचय कराया और अलग-अलग रागों की उत्कृष्ट प्रस्तुति भी दी। बताते चलें कि स्पिक मके राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवक युवतियों में भारतीय संस्कृति की पुनर्स्थापना की लिए आंदोलन चला रहा है। आंदोलन प्रमुख डॉ किरण सेठ साइकिल से भ्रमण करते हुए भारतीय संस्कृति के पुनरुथान के लिए प्रयत्नशील हैं। इसी क्रम में कलाकारों द्वारा भारतीय संगीत पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कलाकारों का प्रदर्शन अद्भुत रहा।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close