खगड़िया: वर्षों से जर्जर पड़ी करूवामोर बाजार मुख्य सड़क का होगा कायाकल्प…जर्जर सड़क अब बनेगी शानदार – राजेश वर्मा, सांसद 

खगड़िया: वर्षों से जर्जर पड़ी करूवामोर बाजार मुख्य सड़क का होगा कायाकल्प…जर्जर सड़क अब बनेगी शानदार – राजेश वर्मा, सांसद 

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ वर्षो से करूवामोर बाजार का मुख्य सड़क जर्जर स्थित में था,  जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को अवगत कराया गया था कि एनएच 107 के अलग बन जाने से करूवामोर  बाजार की सड़क वर्षो से लगातार जर्जर है जिसपर एनएचआई के द्वारा इसका निर्माण नही कराया जा रहा है जिससे आए दिन छोटी छोटी दुर्घटना होते रहती है  सबसे ज्यादा वारिश के मौसम में स्थानीय लोगो को परेशानी होती है । मालूम हो कि सांसद राजेश वर्मा ने संज्ञान लेते हुए एनएचआई को पत्राचार किया। उन्होंने पत्राचार के माध्यम से उक्त सड़क  का निर्माण कराया जाए तथा इसका हस्तांतरण अन्य बिभाग को किया जाय। लगातार प्रयास से एनएचआई  द्वारा लगभग 2 करोड़ 68 लाख की लागत से इस सरक के निर्माण हेतु राशि जारी कर आरसीडी खगड़िया को हस्तांतरित किया गया है। जल्द ही आरसीडी द्वारा इस जर्जर सड़क का नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। सांसद श्री राजेश वर्मा ने कहा कि जनहित की हर समस्या का समाधान हो इसका लगातार प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण आधारभूत संरचना तथा छोटे छोटे बाजारों के कायाकल्प के लिए उनके द्वारा सांसद निधि से रोशनी तथा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय लोगो द्वारा इस समस्या का संज्ञान में देते के साथ ही लगातार प्रयासरत था । जल्द इस प्रशासनिक सहमति मिलते ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close