अब खगड़िया के मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं…हाईटेक सुविधाओं से लैस धर्मशीला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारंभ
अब खगड़िया के मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं…हाईटेक सुविधाओं से लैस धर्मशीला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारंभ…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ मंगलवार 11 जून 2024 को महेशखुंट, पटेल चौक, राजधाम समीप जिले के प्रसिद्ध सर्जन डॉ शैलेंद्र कुमार के नए हाईटेक सुविधाओं से लैस धर्मशीला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्धघाटन उनके पिता व समाजसेवी लखींद्र सिंह तथा मां धर्मशिला देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
तत्पश्चात हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ शैलेंद्र एवं उनकी धर्मपत्नी ने विधि विधान अनुसार पूजा पाठ किया। मालूम हो कि इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग सहित डॉ प्रेम कुमार, डॉक्टर पवन कुमार( ॐ हॉस्पिटल), डॉक्टर नरेंद्र कुमार, डॉ राहुल कुमार, डॉ अनुराग कुमार, इंडियन डेंटल एसोसिएशन सचिव डा देवव्रत, डॉ नागमणि नंदन, डॉ मनीष कुमार, डॉक्टर कुमार दीपक, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ तरुण कुमार, डॉ पूजा, डॉ जयशंकर, डॉक्टर जैनेंद्र नाहर, मिथिलेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, अमन सिन्हा, भूतपूर्व कृषि पर अधिकारी राम नंदन महतो उपस्थित थे।
डॉ शैलेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अस्पताल आधुनिक उपकरणों से लैस है। यहा पर एक छत के नीचे सभी मरीजों का उपचार समुचित तरीके से किया जाएगा। धर्मशिला मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में जनरल सर्जरी हड्डी रोग विशेषज्ञ, आंख रोग विशेषज्ञ, नवजात शिशुरोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ तथा जनरल फिजिशियन सहित अन्य चिकित्सा 24 घंटे मौजूद रहेंगे। बहुत जल्द ही इस अस्पताल में कई अन्य आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं भी बहाल हो जाएगी।
उद्घाटन के मौके पर उपस्थित डॉ प्रेम कुमार व डॉ पवन ने संयुक्त रूप से कहा कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, जेनरल सर्जरी आदि सुविधाओं से युक्त हॉस्पिटल के खुलने से आम गरीब लोगों को काफी फायदा होगा। इस अवसर पर दीपक, राजीव, शुभम, सनी, नितेश, अंशु कुमारी, सौरभ कुमार भोलू, अमित, डॉ विपिन, राजेश, केदार सिंह, चंदन सिंह सहित नगर व क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति,पत्रकार व समाजसेवी उपस्थित रहे।।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress