Sl DAV पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित CHAMPS PARTY में बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन …
Sl DAV पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित CHAMPS PARTY में बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ राजेंद्र नगर स्थित जिले के लब्ध प्रतिष्ठ शिक्षण संस्थान एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार 17 मई 2024 को CHAMPS PARTY 2024 का आयोजन हुआ, जिसमें सीनियर व जूनियर विंग के क्लास 3 से दसवीं के बच्चों ने जमकर जश्न मनाया। बताया गया है कि उक्त कार्यक्रम में 2023-2024 सेशन में 90 पर्सेंट से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियों को स्कूल द्वारा आमंत्रित कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती उमा मिश्रा ने कहा कि पार्टी कराने का उद्देश्य बच्चों का हौसला अफजाई कराना है, साथ ही उनकी अध्यापकों के साथ फ्रेंडली बना रहा। बच्चों ने जहां बॉलीवुड की विभिन्न गीतों पर डांस किया। वहीं कई तरह की फन गेम्स भी खेली। पार्टी के लिए बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में दिखे। प्रिंसिपल श्रीमती मिश्रा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियां के जरिए बच्चों का टैलेंट भी उभर कर सामने आता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए प्रत्येक वर्ष ऐसी गतिविधियों का आयोजन होते रहना बेहद जरूरी होता है जिससे प्रतिभाशाली बच्चों का उत्साह बढ़ता रहे। साथ उन्होंने बताया कि अन्य बच्चे भी अच्छे अंक लाने का प्रयास करेंगे। वहीं बच्चों ने अपने पसंदीदा व्यंजन का लुत्फ उठाया। स्कूल के वरीय शिक्षक सुनील कुमार सिंह, रंजीत सिंह, जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि सबसे खास बात यह थी कि पार्टी को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित स्टाफ ने बच्चों को प्रेरणा भरे शब्दों से आशीर्वाद दिया।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress