फिल्म कलाकार संजू सोलंकी ने किया 48वें फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन का उद्घाटन…
फिल्म कलाकार संजू सोलंकी ने किया 48वें फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन का उद्घाटन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ वर्षों से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए 48 वें फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन स्थानीय श्याम लाल राष्ट्रीय उच्चतर विद्यालय प्रांगण में खुले आसमान के नीचे बने विशाल रंगमंच पर आयोजन बड़े हर्ष उल्लासपूर्वक वातावरण में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन मुंबई से पधारे हिंदी और भोजपुरी फिल्म के प्रख्यात कलाकार संजू सोलंकी ने उल्टे हंसूआ से काटकर किया। अपने उद्घाटन भाषण में संजू सोलंकी ने कहा या वही मंच है जिस मंच पर कभी मास्टर संजू के नाम से कार्यक्रम किया करता था और आज फरकिया वासियों की असीम प्यार, प्रेम और दृढ़ संकल्प ले मुंबई के फिल्मी दुनिया में अपना सफर तय किया और अब तक 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया इसके लिए महासम्मेलन के संस्थापक अरुण वर्मा और मंच संचालक डॉ अरविन्द वर्मा के प्रति आभार प्रकट करता हूं। उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए संजू सोलंकी ने कहा कि फरकिया की धरती पर एक से एक कलाकार हैं मगर उनमें संकुचित वातावरण और सही मार्ग का निर्देशन नहीं मिलने के कारण उनकी कला कुंठित हो रही है। मैं अकेला मुंबई के लिए निकला था। संघर्ष किया आप लोगों का प्यार मिला और मैं फिल्म दुनिया में अपना एक स्थान बना पाया। मगर, आज मैं लोगों को खुला मंच से आमंत्रित करता हूं कि अगर आप में कला को प्रदर्शित करने की क्षमता है तो महासम्मेलन के आयोजक या मुझ से मिलें आप लोगों को मुंबई में पहचान और फिल्मों में काम दिलाऊंगा। इतना सुनते ही तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकार और उद्घाटनकर्ता संजू सोलंकी का अभिवादन किया। संस्थापक सह पत्रकार अरुण कुमार वर्मा ने अपने सफरनामे को आम दर्शकों के बीच रखा और तब से लेकर अब तक की उपलब्धियों से अगवत कराया। वरिष्ठ पत्रकार व सिने आर्टिस्ट डॉ अरविन्द वर्मा (भारत सरकार के संचार मंत्री द्वारा बेस्ट एंकर अवॉर्ड प्राप्त) ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम को अपनी अदाकारी से प्रस्तुत किया। परिणाम स्वरुप दर्शकों की तालियां कलाकारों को निरंतर मिलती रही। सहरसा की सोनी कुमारी ने अपने गीत और गजल से लोगों को काफी प्रभावित किया। तभी तो लोगों ने कहा सहरसा वाली सोनी ने मचाया धमाल। जबकि जिले के अलौली निवासी तितली भारती ने भावपूर्ण व आकर्षक नृत्य से लोगों का दिल जीत लिया। मुंबई से ही पधारे फिल्म डायरेक्टर अंजनी किशोर का भी जोरदार स्वागत किया गया। अंजनी किशोर ने अपने उदगार प्रकट करते हुए कहा अपने क्षेत्र के कलाकारों के लिए हमेशा मददगार बना रहूंगा ताकि फिल्मी दुनिया में भी हमारे फरकिया वासियों का समावेश तेजी से हो सके। कवयित्री संगीता चौरसिया एवं सुख नंदन पासवान ने कविता पाठ और होली गीत गाया। फिल्मी कलाकार एवं गीतकार राहुल दीवाना, अमर तबाही, अरविन्द वर्मा, संजय शर्मा के अलावा अन्य लोगों ने भी अपनी अपनी कला को प्रदर्शित किया। जोगीरा, होली गीत एवं लोकगीत से लोगों का दिल जीतने में तमाम कलाकारों की भूमिका को आमजनों ने काफी सराहा। अपनी परंपरा के अनुसार महामूर्ख सम्मेलन में ज़िले के अति महत्वपूर्ण महामूर्खों को उपाधियों की रेवड़ी बांटकर उन्हें विभूषित किया गया, जिनमें खगड़िया के जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे को महामूर्खाधिराज, एसपी चंदन कुमार कुशवाहा को मूर्खाधिराज तथा एसडीओ अमित अनुराग को एक्टिव मूर्ख की उपाधि से नवाजा गया जबकि पत्रकारों में निर्भय झा को चुस्त मूर्ख, राजकिशोर सिंह को भैया मूर्ख, शशि भूषण प्रसाद को क्या कहूं मूर्ख, रंजन वर्मा को बूढ़ा मूर्ख, अनुज कुमार को निडर मूर्ख, प्रभात सुमन को हवाई मूर्ख, दिग्विजय कुमार को चमकीला मूर्ख, अरुण वर्मा को मूर्ख बनाओ मूर्ख, डॉ अरविन्द वर्मा को डबल मूर्ख उपाधि से सुशोभित किया गया। बहुत तेरे मूर्खों को उपाधि से वंचित भी किया गया जिससे उपेक्षित पत्रकारों में नाराजगी भी दिखी। मगर नजाकत को भांपते हुए चुस्त चालाक मंच संचालक डॉ अरविन्द वर्मा ने तुरंत घोषणा किया कि घबराए नहीं आपलोगों की भी सूची मुझे मिली है पर समयाभाव के कारण इसे प्रसारित नहीं किया जा रहा है। आपको मिली उपाधि आपके घर तक पहुंच जाएगी। इतना सुनते ही लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से तमाम पत्रकारों का अभिवादन किया। दोपहर से रात्रि नौ बजे तक दो सत्रों में चले इस कार्यक्रम में मंच संचालक डॉ अरविन्द वर्मा की अदाकारी और समय-समय पर लगाए गए ठुमके लोगों को काफी भाया। तभी तो तालियों की लड़ी मिलती रही। मां मनसा संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य चंपा राय द्वारा प्रशिक्षित बाल कलाकरों की प्रस्तुति आकर्षक ड्रेस और मेक अप रहने के कारण काफी चर्चित रही। इन बच्चियों को सुधि श्रोताओं की तरफ से कई बार पुरस्कार मिला जिसे मंच संचालक डॉ अरविन्द वर्मा ने बाल कलाकारों को दे सम्मानित किया। बच्चों को पुरस्कृत करने वालों में शिक्षा विभाग सेवानिवृत अधिकारी पंकज मिश्रा और शिक्षक राज नारायण सिंह तथा कौशल्या देवी के नाम प्रमुख हैं जिन्होंने कलाकारों का हौसला बढ़ाया। मनसा संगीत महाविद्यालय की संचालिका द्वारा प्रशिक्षित कलाकारों में लूसी कुमारी, प्रभात कुमार, परी कुमारी, राबी कुमारी, ऐंजल कुमारी, कनक कुमारी, अराध्या कुमारी पीहु कुमारी तथा पार्थ के गीत, नृत्य और शिव तांडव आकर्षण का केन्द्र बना रहा। डैंजरस डांस कंपनी के डायरेक्टर सुमित कुमार के निर्देशन में प्रशिक्षित कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति से अपने आप को दर्शकों के बीच स्थापित रखा जिनमें नेशनल अवार्ड एवं बिहार गौरव से सम्मानित आदर्श यादव, गोलू राज, अनुष्का कुमारी, छोटू मंडल, राजवीर शर्मा, प्रियांशु रौशन का नाम उल्लेखनीय है। अन्य कलाकारों में नयना कुमारी, दिव्यांशी कुमारी दोनों बहन की रिकॉर्डिंग डांस चर्चित रही।
डॉ वर्मा ने कार्यक्रम में अपनी उद्घोषणा के बीच बीच में बराबर लोगों को हिदायत देते रहे कि होली में हुड़दंग ना मचायेंगे, शांति बनाए रखेंगे, लड़ाई झगड़ा नहीं करेंगे, नशा से दूर रहेंगे, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सहयोग करते रहेंगे। नशा मुक्त बिहार के लिए अभियान चलाते रहेंगे ताकि रंग में भंग ना हो सके। डॉ वर्मा ने जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय और सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग द्वारा प्रेषित होली की शुभकामना संदेश से लोगों को अवगत कराया। वर्मा ने खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित उसरी ग्रामवासी डॉ दिलीप जायसवाल को बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बनाए जाने पर फरकिया वासियों की तरफ से बधाई दिया और उनसे प्राप्त होली की शुभकामना संदेश को पढ़ कर सुनाया जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से अभिवादन किया। अन्य कलाकारों में प्रमुख थे मधुबाला देवी, उमेश ठाकुर, रेशमी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनुष्का, चंपा राय, कौशल्या देवी, देवेंद्र पटेल, मक्खन साह, गुड्डू ठाकुर, किरण देव यादव, प्रमोद केडिया, पिंकेश कुमार तथा सुरेश नायक आदि। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फिल्मी कैमरा मैन (डी ओ पी) कृष्णा ने किया। उपस्थित पत्रकारों में प्रमुख थे सूर्य नारायण पासवान, रमाशंकर सिंह, कौशल कुमार, ब्रजेश बिभु आदि। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत और भारत माता की जय से हुआ।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress