इंडियन पब्लिक स्कूल ने मनाया शिक्षा सम्मान सह विदाई समारोह…* सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों का मन लिया मोह.
इंडियन पब्लिक स्कूल ने मनाया शिक्षा सम्मान सह विदाई समारोह…सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों का मन लिया मोह.
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 17 फरवरी 2024 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत स्थानीय गुलाब नगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शिक्षा सम्मान सह विदाई समारोह मनाया गया। मालूम हो कि इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ जिसका उद्घाटन आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राठौर, शिक्षक नेता मनीष सिंह, पत्रकार राज किशोर सिंह, डॉ जैनेंद्र नाहर, बीजेपी नेता मनीष कुमार, हॉकी संघ सचिव विकास कुमार, रिटायर्ड दरोगा राजकिशोर सिंह,सहित स्कूल के निदेशक विकास कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा रिकॉर्डिंग डांस प्रस्तुत कर मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की छात्रा मानसी, सृष्टि, हनी, पलक, प्रियम, सोनाक्षी, ऋषिका, संस्कृति ने स्वागत गीत गाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में परी, अनुष्का,आस्था, सुप्रिया, अनुष्का, शिवानी, आराध्या, मानसी, सृष्टि, हनी, प्रियम, स्वामी, अंजलि, नेहा, संजू, रवि, शिवम, दिव्यांशु, पीयूष, अर्पिता कुमारी, संस्कृति, जेम्स वाट, आनंद, अवनी, आराध्या, दिव्यांशु, अंशु, संजू , दिव्या भारती, आदर्श, अनुभव, हर्षित, अनिकेत, अश्वनी, प्रियंका, सांवी, रवि, किशन, आर्य, वैष्णवी, खुशी, भावना, पलक, दिव्यांशु , राजा, अंशु, पीयूष, आराध्या , स्मिता, कृष्णा, रितु कुमारी ने एक से बढ़कर एक फिल्मी, देशभक्ति सहित धार्मिक गानों पर अपनी अपनी प्रस्तुति कर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया।
वहीं स्कूल के दशम वर्ग के छात्र- छात्राओं को विदाई के अवसर पर स्कूल निदेशक विकास कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने मोमेंटो व चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राठौर ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि बच्चों का आभूषण अनुशासन होता है जिसे यदि छात्र अपने जीवन में बरकरार रखे तो वह निश्चित ही अपने मंजिल को पा लेंगे।
वही शिक्षक नेता ने मौजूद बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की आप देश के भविष्य हैं। बच्चों में सकारात्मक सोच का विकास जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय बच्चों को एकेडमिक शिक्षा में बेहतर करने के साथ ही उनमें मानवीय मूल्यों के विकास के लिए भी कार्य करता है। बेहतर समाज की स्थापना के लिए यह जरूरी है कि बच्चे अपने माता-पिता, शिक्षक, आस-पास के परिवेश व समाज के प्रति कृतज्ञता का भाव रखे।
साथ ही अन्य गणमान्य लोगों ने भी छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी।
दसवीं के छात्र छात्राओं ने अपनी विदाई के अवसर पर एक दूसरे से गले मिलकर विदा किया इस दौरान एक दूसरे की आंखें नम हो गई थी।
स्कूल के प्रिंसिपल विकास कुमार ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनको पढ़ाई की महत्ता बताई। स्कूल प्रबंधक विकास कुमार ने कहा कि बच्चों को विदाई करते हुए बहुत कष्ट हो रहा है क्योंकि हमारे विद्यालय से 10 वर्षों से जुड़े हुए थे लेकिन बच्चों के उज्जवल भविष्य और लक्ष्य प्राप्ति के लिए विदा करना ही पड़ रहा है। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं कहा कि वह आगे बढ़े और विद्यालय, गांव और अपने शहर का नाम रोशन करें। यह हमारे बच्चे देश के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करते हुए अपना परचम लहराएंगे। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress