खगड़िया: गोशाला कुश्ती दंगल में पाचंवे दिन पुरुष एवं महिला पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया… खगड़िया गोशाला मेला में पहलवानों की कुश्ती एक परंपरा के रुप में आजतक कायम है-संजीव कुमार यादव/राजद नेता

खगड़िया: गोशाला कुश्ती दंगल में पाचंवे दिन पुरुष एवं महिला पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया… खगड़िया गोशाला मेला में पहलवानों की कुश्ती एक परंपरा के रुप में आजतक कायम है-संजीव कुमार यादव/राजद नेता…खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ रविवार को बिहार के खेल की धरोहर एवं गौशाला मेला की शान कहे जाने वाले दंगल का पांचवा दिन उद्घाटन राजद नेता व सायभामा नारायणी पॉली क्लीनिक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संजीव कुमार यादव व जितेन्द्र कुमार राजा ने संयुक्त रुप से पहलवानों से परिचय प्रा्रप्त कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर संजीव कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सन्हौली ग्रामवासी एवं केसरीनंदन व्यामशाला के तमाम लोगों के अथक प्रयास के बाद ही बिहार का गौरव माना जाने वाला कुश्ती का खेल आज भी हम लोग देख पाते हैं.
मालूम हो कि सन्हौली ग्रामवासी एवं केसरीनंदन व्यामशाला द्वारा चल रहे कुस्ती का आज पांचवा  दिन है।ं जिसे सेमीफाइनल के नाम से जाना गया।
आज के मुख्य अतिथि एवं प्रायोजक साया भामा नारायणी पॉली क्लीनिक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संजीव कुमार यादव हैं । आज के कुश्ती के निर्णय ,चंद्रजीत पहलवान टीकापुर के दुष्यन्त रजौरा को हराया, फंटूश उसरी के पहलवान ने बंटी राज रसौक पहलवान को हराया, कारे लाल उसरी के पहलवान ने भीम पहलवान बनारस को हराया, तो वहीं महिला पहलवान में धनवंती पटना के पहलवान ने किमी पहलवान मेरठ को हराया, प्रियंका पहलवान झारखण्ड ने पायल पहलवान बनारस को हराया, । आज महिला पहलवान धनवंती पटना, साध्वी चैहान , पटना,, केशरी नंदन व्यायम शाला के सौजन्य से चल रहे कुश्ती में हरियाणा, महाराष्ट्र,राजस्थान, आयोध्या,एवं कोशी क्षेत्र के पहलवान दम खम दिखा रहे हैं। इस कुस्ती को देखने के लिए दूर दराज से आये दर्शकों ने कुस्ती एवं मेला का आनंद ले रहे थे।
इस मौके पर चित्रगुप्त नगर थाना अध्यक्ष सुबोध पंडित ने अपने सैन्य बल के साथ किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसलिए वो तैनात दिखे। इस कुस्ती को सफल बनाए रखने के लिए दीपक सिन्हा संरक्षक ,अशोक सिंह, योगेन्र्द सिंह जिला परिषद, राजेश सिंह ,पंकज पटेल, रवि कुमार सिंह, स्वागत मंडल बब्लू कुमार सिंह,सुदर्शन मिश्र्र,अनुपम सिन्हा,सोनू यादव, हरेराम शाह,मंत्री,अमन कुमार,हरेराम कश्यप,सबसे वरिष्ठ व्ययाम शाला के पूर्व मंत्री सरजुग ठाकुर, सुजय कुमार यादव,पूर्व मुखिया रणको,सुबोध यादव,जितेंद्र कुमार राजा,प्रताप राज गुड्डू,प्रवीण कुमार युवा राजद उपाध्यक,नीलेश कुमार शिक्षक, आदि का अहम योगदान रहा ।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close