सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में आयोजित किया गया कक्षा दशम का दीक्षांत समारोह…

सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में आयोजित किया गया कक्षा दशम का दीक्षांत समारोह…

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ सोमवार 05.02.24 को सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा दशम के भैया बहनों के लिए अभिनन्दन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डा आमोद कुमार ( सेवानिवृत प्राचार्य , जे एनकेटी विद्यालय ), भरत जोशी ( सचिव , स. वि . मंदिर, खगड़िया ) , रामानुज भारती ( कोषाध्यक्ष, स.वि. मंदिर , खगड़िया ) , नितिन कुमार ( ए बी वि पी, कार्यकर्ता ) , मनोज कुमार ( प्रधानाचार्य , स. वि. मंदिर, खगड़िया ) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मालूम हो कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया गया , तत्पचात नवम के बहनों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।इसके पश्चात विद्यालय के भैया बहनों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। भैया प्रिंस ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि किस तरह से एक अबोध बालक के रूप में विद्यालय में आया और आज एक संस्कारयुक्त विद्या प्राप्त कर जीवन पथ के पहली सीढ़ी पर कदम रखने जा रहे हैं । उन्होंने परिसर में बिताए लम्हों को याद करते हुए करुण शब्दों में सभी आचार्य एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप के बताए सदमार्ग एवं संस्कारों को अपने जीवन में बनाकर रखते हुए अपने , अपने परिवार , समाज और देश की सेवा कर नाम रौशन करेंगे ।बच्चों को आगामी दशम की परीक्षा के लिए शूभकामनाएँ देते हुए विद्यालय की आचार्या पूनम वर्मा ने कहा कि ये परीक्षा जीवन की पहली सीढ़ी मात्र है , आने वाले समय में कई परीक्षाएं आयेंगी हमें उनसे घबड़ाना नही है बल्कि पूरे धैर्य , मेहनत व क्षमता के साथ उनका सामना करना है । मुश्किलों में हमें बिखरना नही निखरना है , तभी हम अपने जीवन में मनचाहे लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं । आगे विद्यालय के अचार्य संजय सरकार ने कहा कि परीक्षा का माहौल में अक्सर ही हम घबड़ा जाते हैं और जो प्रश्न हम जानते भी हैं लिख नहीं पाते । अतः हमें धैर्य बनाए रखना चाहिए और सभी प्रश्नों को पहले पढ़ कर अच्छे से समझना चाहिए और जो प्रश्न हमें अच्छी तरह से आता हो उसे पहले हल करना चाहिए। इस तरह से हम अपने आप को परीक्षा के माहौल के अनुरूप अपने आप को ढाल कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है ।

विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य विद्यानंद प्रसाद सिंह बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये विद्यालय आप का है , भले ही आप विद्यालयीय शिक्षा प्राप्त कर जीवन क्षेत्र में आगे बढ़ते रहेंगे लेकिन हमारा संबंध आगे भी बना रहेगा । आप अपने सद्कर्मों से विद्यालय का नाम ऊंचा करेंगे , ऐसी अपेक्षा है ।
विद्यालय के सचिव ने कहा कि ने कहा कि आप देश के भविष्य है । देश का निर्माण आप के कंधों पर है , देश को विश्वगुरु बनाने में आपको महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है । अतः आप पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आने वाली है । यहां सिखाए गए बातों को जीवन में अपनाएं और अपने कर्मक्षेत्र में आगे बढ़ें ।
जे एन के टी के सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त खगड़िया के प्रसिद्ध शिक्षाविद ने कहा कि शिक्षा वह बिज है जो प्रस्फुटित हो कर विशालकाय वट वृक्ष के भांति संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास कर न केवल स्वयं को बल्कि सम्पूर्ण समाज को शीतलता प्रदान करता है । इस कार्य में विद्या भारती अग्रिणी स्थान रखता है जो शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी देती है ।
अंत में बंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समिति सदस्य, समाज के गणमान्य लोग , विमल कुमार सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, प्रकाश कुमार , संजय सरकार, प्रशांत कुमार , मिथुन कुमार , पूनम वर्मा, रीना सिन्हा , राखी गुप्ता नूतन कुमारी , पूनम सिंह , रूबी कुमारी के साथ सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close