खगड़िया: युवा राजद के प्रदेश महासचिव अमित कुमार पप्पू की अध्यक्षता में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया…
खगड़िया: युवा राजद के प्रदेश महासचिव अमित कुमार पप्पू की अध्यक्षता में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बलुआही बस स्टैंड एनएच 31 स्थित युवा कार्यालय में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया। युवा राजद के प्रदेश महासचिव अमित कुमार पप्पू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी ने अपने युवा नेता तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी। वहीं वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
मौके पर किशोर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, दस्तकार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक यादव, नंदकिशोर प्रसाद, मृत्युंजय शर्मा, सज्जन पासवान, आलोक राज, संजय प्रजापति, पिंटू यादव, रोहित ठाकुर, सोहन चौधरी, मिट्ठू यादव, अनुज ठाकुर, सिंटू यादव ने अपने विचार रखे। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक समरूपता की लड़ाई लड़ी और इसमें कामयाब भी रहे। पिछड़े, गरीब, शोषित एवं वंचितों के हक की रक्षा की।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव ने कहा कि राजद हमेशा बिहार के आन-बान एवं शान के लिए हर संभव प्रयास किया है। कहा कि हमलोगों को माननीय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए जिले के सर्वांगीण विकास का व्रत लेना है।
वहीँ कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक यादव ने कहा की आज सूबे में हर तरफ अराजकता की स्थिति है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। हत्या व लूट रोज की घटना बन गई है। अफसरशाही चरम पर है। गरीबों की तकलीफ सुनने वाला कोई नहीं है। ऐसे में सामाजिक न्याय की पक्षधर पार्टी राजद ही इस विसंगति को दूर कर सकती है। वहीं मौके पर बड़ी संख्या में राजद नेता मौजूद थे।