प्रेसवार्ता : जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आत्मसात् कर रहे हैं बिहार के लोकप्रिय सीएम नीतीश कुमार: पूनम देवी यादव, पूर्व विधायक 

प्रेसवार्ता : जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आत्मसात् कर रहे हैं बिहार के लोकप्रिय सीएम नीतीश कुमार: पूनम देवी यादव, पूर्व विधायक

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बुधवार 17 जनवरी को जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने चुकती स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा अतिपिछड़ा-पिछड़ा, महिला, अल्पसंख्यक व अनुसूचित समुदाय के लोगों को शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक रूप से विपन्न और कमजोर बनाने का जाल बिछाया जा रहा है। देश में जाति आधारित गणना कार्य को आज रोके हुई है । पिछड़ा अतिपिछड़ा छात्र-छात्राऐं की छात्रवृत्ति बंद कर दिया गया है। महंगाई और वेरोजगारी भाजपाइयों के रिश्तेदार बन गया है।बीजेपी के द्वारा समाजवादी विचारधारा को मसलन ध्वस्त कर रूढ़ीवादीता की जड़ें को मजबूती दी जा रही है।भाजपा के नापाक इरादों से संविधान और लोकतंत्र की नैया अब डूबने वाली है।वहीं हमारे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन नायक कर्पूरी ठाकुर के दूसरे रूप धारण किये हुए हैं जो अतिपिछड़ा, पिछड़ा,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति व महिलाएं को आरक्षण देकर वर्षों से उपेक्षित, शोषित, बहिष्कृत समाज को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक स्तर पर मजबूत कर समाज के मुख्यधारा में लाने का काम किये हैं।महिला सशक्तिकरण का एक मिशाल पेश किये हैं।इनके नेतृत्व में बिहार के चप्पे-चप्पे में विकास की रोशनी पहुंची है।युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार दिया जा रहा है।सीएम नीतीश कुमार बिहार में विकास की संस्कृति स्थापित कर देश और दुनिया के लिए नजीर बन गये हैं ।उन्होंने कहा कि हमारे सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के आह्वान पर आगामी 24 जनवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताबदी समारोह ऐतिहासिक होगा। इसके सफलता के लिए हम और हमारे पार्टी के पदाधिकारी तन मन धन से तैयारी में जूटे हुए हैं।उम्मीद है कि खगड़िया जिला से करीब 50 हजार से अधिक की संख्या में उक्त कार्यक्रम में भाग लेने पटना चलेंगे और हमारे नेता नीतीश कुमार के द्वारा उस दिन जन विरोधी केंद्रीय बीजेपी सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका जाएगा।

इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह,जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार,सत्येयूवीर अधिवक्ता,जदयू मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ,जिला महासचिव रामप्रवेश यादव, अंगद कुमार, अमित प्रिंस,धीरेन्द्र यादव, पवन पासवान,डीलर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, बुलबुल यादव, सुनिल कुमार बबलू,नाई समाज के जिला अध्यक्ष श्रवण ठाकुर, सचिव पाण्डव ठाकुर,ईं0 बिक्रम पटेल ,मुखिया बीरन सदा,गणेश सिंह एवं विपिन सिंह आदि दर्जनों पार्टी के साथी एवं उनके समर्थक उपस्थित थे।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close