
6 सितम्बर को खगड़िया से गूंजेगा बदलाव का शंखनाद ….. प्रशांत किशोर देंगे शिक्षा और रोजगार पर संदेश : मनीष कु सिंह
6 सितम्बर को खगड़िया से गूंजेगा बदलाव का शंखनाद ..... प्रशांत किशोर देंगे शिक्षा और रोजगार पर संदेश : मनीष कु सिंह
खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/ शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि जन सुराज अभियान के तहत आगामी 6 सितम्बर (शनिवार) को जलकौड़ा मैदान, खगड़िया में ‘बिहार बदलाव सभा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा में अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर जनता को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। मालूम हो कि जन सुराज ने इस बार नारा दिया है – “इस बार वोट सिर्फ अपने बच्चों के लिए, शिक्षा और रोजगार के लिए।” प्रशांत किशोर लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं और कहते हैं कि बिहार का भविष्य तभी बदल सकता है जब शिक्षा और रोजगार प्राथमिकता बनें।
श्री मनीष ने कहा कि सभा को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह है। गांव-गांव आमंत्रण पहुंचाया जा रहा है, पोस्टर-बैनर लगाए जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी अभियान को गति दी गई है। जलकौड़ा मैदान में मंच और पंडाल की तैयारियाँ तेजी से चल रही हैं।
शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने खगड़िया की जनता से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में बदलाव सभा में शामिल होकर शिक्षा और रोजगार आधारित राजनीति को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति को नई दिशा देने के लिए जन सुराज का यह अभियान एक ऐतिहासिक कदम है। खगड़िया की जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव शिक्षा व रोजगार के जरिए ही संभव है। 6 सितम्बर को जलकौड़ा मैदान में हर नागरिक की उपस्थिति जरूरी है।”
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*