खगड़िया : भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर महिला कॉलेज परिसर में सम्मान समारोह आयोजित हुई …राष्ट्र निर्माण में लौह पुरुष पटेल का योगदान अमूल्य है – पन्नालाल सिंह पटेल/ विधायक
खगड़िया : भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर महिला कॉलेज परिसर में सम्मान समारोह आयोजित हुई …राष्ट्र निर्माण में लौह पुरुष पटेल का योगदान अमूल्य है – पन्नालाल सिंह पटेल/ विधायक… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस / भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व सम्मान समारोह स्थानीय महिला कॉलेज खगड़िया में श्री महादेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से माननीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, बेतिया की डीसीएम राजेश कुमार प्रिंस, प्रोफेसर प्रभास कुमार, प्रोफेसर न्यूटन कुमार सिंह, दीप प्रज्वलित करके सरदार वल्लभ भाई पटेल की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पटेल की विचारधाराओं पर चलकर एवं एकता बनाकर देश और राज्य का विकास संभव है साथ ही मेधावी बच्चों को माननीय विधायक ने सम्मानित किया । प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार, जिला परिषद योगेंद्र सिंह , महुआ देवी, नगर परिषद उपाध्यक्ष, सुनील पटेल, अशोक सिंह/ पूर्व मुखिया , सुनील पटेल, मुखिया , बबलू मंडल , वृजमाला देवी मुखिया, डॉक्टर बीआरपी सीआरसीसी इत्यादि, गणमान्य व्यक्तियों को माननीय विधायक श्रीमान पन्ना लाल सिंह पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एम ई सी कोचिंग सेंटर के तत्वाधान में सभी सामाजिक कार्यकरताओं का सराहनीय योगदान रहा. इस कार्यक्रम में पंकज पटेल, जदयू, लोहा सिंह जदयू , चंदन कुमारी जदयू, विनय पटेल पूर्व नगर परिषद, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह , बबलू मंडल, विजय सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक, राजेश कुमार प्रिंस, शशि प्रसाद सिंह , रेशम लाल सिंह, कामाख्या कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह , प्रशांत कुमार सिंह , नरेंद्र कुमार भाभा , रवि कुमार, मिथिलेश कुमार, संजय कुमार सुमन , एवं भाभा टीम के तमाम सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाया है । इस कार्यक्रम का परिचय सत्र भरत सिंह जोशी, उद्घाटन सत्र का संचालन प्रोफ़ेसर ललन कुमार सिंह, बच्चों के सम्मान समारोह का संचालन एम ई सी के डायरेक्टर सुधीर कुमार सिंह तथा संबोधन सत्र का संचालन विजय कुमार सिंह , जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का संचालन अमरेंद्र कुमार भानु ने किया। अंत में सभा की समाप्ति की घोषणा भाषण के साथ सेवानिवृत्त शिक्षक श्री महादेव प्रसाद सिंह ने की ।