पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की 109वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई: शास्त्री 

पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की 109वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई: शास्त्री

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 21 सितंबर 2023
बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन के सभागार में अम्बेडकर भवन निर्माण समिति तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ खगड़िया के तत्वावधान में भारत सरकार के पूर्व मंत्री व अखण्ड बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री महान स्वतंत्रता सेनानी स्व0 भोला पासवान शास्त्री की 109 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनायी गई। समारोह की अध्यक्षता सेवा निवृत अंचलाधिकारी सत्यनारायण पासवान ने की।जबकि मंच संचालन अम्बेडकर भवन निर्माण समिति के मीडिया प्रभारी व जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।
सर्व प्रथम उपस्थित समिति व संघ के प्रमुख पदाधिकारियों के द्वारा स्व0 शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर भोला पासवान शास्त्री अमर रहे का गगनभेदी नारे लगाये गये।
वहीं समारोह के मुख्य वक्ता अम्बेडकर भवन निर्माण समिति के जिला अध्यक्ष सह कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि भोला पासवान शास्त्री सार्वजनिक और सांसारिक जीवन में रहते हुए भी व्यक्तिगत स्वार्थ से परे इंसान थे।उनके बताये रास्ते पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग निशीथ प्रणीत सिंह,संरक्षक रामलखन प्रसाद पासवान,जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरणदेव यादव,सचिव चन्द्रशेखर मंडल एवं प्रधानाध्यापक बालकिशोर पासवान ने कहा कि स्वर्गीय शास्त्री जी का संसदीय जीवन अत्यंत ही गौरवपूर्ण था।वे वास्तव में सादगी और सच्चाई के प्रतिमुर्ती थे।दो बार केंद्र में मंत्री रहे और दो बार बिहार सरकार के मंत्री व बिहार के तीन तीन बार मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करने वाले गुदरी के लाल का राजनीतिक व व्यक्तिगत जीवन पारदर्शी रहा।उनके अनुपम कृति आज भी प्रासंगिक है।
वक्ताओं ने स्व0 भोला पासवान शास्त्री के नाम पर विद्यालय, शहर के मुख्य चौक,पथ का नाम रखने के साथ साथ शहर के प्रमुख चौक पर इनका भव्य आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने तथा अम्बेडकर भवन की सुरक्षा और विकास पर बल दिया ।
इस अवसर पर सेवा निवृत शिक्षक सुखनन्दन पासवान,सूर्यनारायण पासवान,सेवा निवृत्त शिक्षक शनिचर सदा,सेवा निवृत्त शिक्षक सुभाष चन्द्र पासवान ,सेवा निवृत प्रधान सहायक रेणू कुमारी, राजकुमार गुप्ता,रतन शर्मा, राजीव कुमार उर्फ गुड्डू, सेवा निवृत शिक्षक सुभाष पासवान,रामसुचित पासवान, विभूति वर्मा, मनोज कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close