पटना में आयोजित तीन दिवसीय अंग अंगिका महोत्सव सह कवि सम्मेलन को लेकर तैयारी शुरु : प्रो अरविंद
पटना में आयोजित तीन दिवसीय अंग अंगिका महोत्सव सह कवि सम्मेलन को लेकर तैयारी शुरु : प्रो अरविंद
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार अंग अंगिका महोत्सव पटना में आयोजित होने वाले 28,29,30 अक्टूबर को तीन दिवसीय 2023 की सफलता को लेकर अंङ्ग अंगिका_साहित्य_ मंच के शिखर संरक्षक ’श्रीमती साधना भगत की अगुवाई में खगड़िया स्थित विद्या भवन के आवासीय परिसर में जिले के चर्चित कलमकारों अंगिका। प्रेमी कवियों की दूसरी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक को संबोधित करते हुए कवियत्री साधना भगत ने अंग प्रदेश की अपनी भाषा अंगिका के विकास एवं सम्यक प्रचार-प्रसार के लिए मजबूती से प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक जन सम्पर्क अभियान चलाने की बात कही। इस अवसर पर पर डॉ अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि – भागलपुर यूनिवर्सिटी में अंगिका भाषा में पढ़ाई वर्षों से जारी है किंतु प्राथमिक विद्यालय से उच्च माध्यमिक विद्यालय में अब तक अंगिका भाषा का पढ़ाई आरंभ नहीं की गई है। सूत्रों की मानें तो सभी कक्षाओं के लिए पाठ्य-पुस्तकों की छपाई हो गई है, परन्तु विभागीय उदासीनता के कारण अब तक छात्रों तक नहीं पहुंच पाई है।
अंग-अंगिका साहित्य परिषद् के जिला प्रवक्ता सुमित सिन्हा ने कहा कि भाषा का किसी भी क्षेत्र के विकास एवं पहचान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अंगिका भाषा का प्रयोग प्राचीन काल से ही चला आ रहा है। ऐसे में इस भाषा के प्रति उदासीनता चिंता का विषय है। अगर प्रत्येक विद्यालय में अंगिका की नियमित पढ़ाई होगी तो अंगिका भाषा के लिए शिक्षकों की भी आवश्यकता होगी । ऐसे में अंगिका भाषा रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
बैठक में साधना भगत ने काव्य-पाठ के माहौल से ,रसयुक्त एवम सुखद एहसास का भान कराया।
बैठक में अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता के पदेन पदाधिकारियों में शिखर संरक्षक साधना भगत, सूर्यकुमार पासवान, प्रो. अरविंद कुमार सिंह एवं सुखनंदन बिहारी, अध्यक्ष श्रीवास्तव जी, उपाध्यक्ष संगीता चौरसिया, कोषाध्यक्ष प्रतीक सावर्ण, कवि झा, जिला संयोजक नन्द किशोर सिंह, सचिव सुधीर कुमार यादव, सूचना प्रसारण सह जिला प्रवक्ता सुमित सिन्हा, सक्रिय सदस्य विकास कुमार विधाता आदि प्रमुख थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress