खगड़िया: इंडोर स्टेडियम में बिहार स्टेट अंडर-13-15 बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट का हुआ आगाज… 160 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा : डॉ एच प्रसाद
खगड़िया: इंडोर स्टेडियम में बिहार स्टेट अंडर-13-15 बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट का हुआ आगाज… 160 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा : डॉ एच प्रसाद
खगड़िया / कोशी एक्सप्रेस/ आज चित्रगुप्त नगर स्थित इंडोर स्टेडियम में चार दिवसीय बिहार स्टेट सब जूनियर अंदर 13 / 15 बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। टूर्नामेंट में प्रदेश के 160 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों में इस दौरान उत्साह दिखाई दिया।
बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव, नगर सभापति श्रीमती अर्चना कुमारी, शिक्षक नेता मनीष सिंह सहित मुख्य अतिथि बिहार स्टेट बैडमिंटन संघ सचिव के एन जायसवाल, खगड़िया जिला बैडमिंटन सचिव डॉक्टर एच प्रसाद, खगड़िया बैडमिंटन संघ सचिव संजीव प्रकाश, डॉ प्रेम कुमार, डॉ पवन, आईएमए खगड़िया सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ देवव्रत कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, गुप्ता, पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद, डॉ जैनेंद्र नाहर, संयुक्त सचिव अमन सिन्हा, प्रेम कुमार, विप्लव रणधीर, खेल पदाधिकारी विजय कुमार, डॉक्टर आर एस सेंट्रल संस्थापक डॉ रोहित शर्मा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में सदर एमएलए छत्रपति यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जिंदगी एक खेल है और खेलना जरूरी है। हार जीत तो होती रहती है। कुछ सीख के जाना है मनोबल को बढ़ाना है।
वहीं नगर सभापति अर्चना कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए बच्चों से कहा कि खेल खेलने से हम तनाव मुक्त रहते है. खेल से स्वास्थ्य स्पर्धा की भावना जागृत होती है. खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉक्टर प्रसाद ने प्रेस को बताया कि 5 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में तकरीबन 160 खिलाड़ियों ने अंडर 13 अंडर 15के विभिन्न वर्गों ने भाग लिया है।
समाचार लिखे जाने तक बेगूसराय अंडर 13 वर्ग के ऋषभ राज ने 21- 19- 21- 23- 14 21 से बेतिया के विदेश सिंह को हराया। भागलपुर के रोनित सिंह ने बेतिया के रणविजय सिंह को 21- 8- 21- 10 से, समस्तीपुर के विकास ने खगड़िया के अब्दुल रशीद को 9- 21- 12- 21 से मात दी है। वहीं अंडर 15 वर्ग के प्रतिभागी बेतिया के रोशन राज ने सहरसा के यश सिंह को 21-16 – 21-12, मुजफ्फरपुर के आशीष कुमार ने खगड़िया के युवराज को 21 – 4 – 21- 4 से, पूर्णिया के विनीत कुमार ने औरंगाबाद के राजीव सिंह को 21- 9- 21- 9, गया के पवित्र गुप्ता ने मुजफ्फरपुर के आदित्य राज को 21- 11 – 21 – 14, मधुबनी के पियूष आर्य ने समस्तीपुर के आयुष कुमार को 21- 4- 21 – 1 से, पटना के निहार कुमार ने क्रिया के अतुल राज को 21- 9- 21- 11 से, बक्सर के श्लोक अग्रवाल ने गया के आर्यन सिंह को 21- 18- 17- 2- 21- 17, मुजफ्फरपुर के आयुष राज ने खगड़िया के अंश राज को 21- 18 – 21- 19 से हराया।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक के रूप में मूलय चटर्जी, अंपायर की भूमिका में कृष्ण कुमार रोहित कुमार आरिज आलम, एजाज अहमद, राम सिंह रौशन, आर्यन राज की देखरेख में हो रहा है।
खगड़िया बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डॉ एच प्रसाद कहा कि इस बैडमिंटन चैंपिनसिप में जूनियर मैच खेले जाएंगे. इस प्रतियोगिता में अंडर 13 व 15 के बैडमिंटन खिलाडी लड़के और लड़कियां हिस्सा ले रहे है.
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress