खगड़िया: कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन की रही सख्ती – अमित अनुराग, एसडीओ…एसडीओ अमित, एसडीपीओ सुमित के संग नगर थानाध्यक्ष विनोद और थानाध्यक्ष संजीव भी रहे सक्रिय

खगड़िया: कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन की रही सख्ती – अमित अनुराग, एसडीओ…सडीओ अमित, एसडीपीओ सुमित के संग नगर थानाध्यक्ष विनोद और थानाध्यक्ष संजीव भी रहे सक्रिय

@Arvind Verma

खगड़िया (बिहार)/कोशी एक्सप्रेस/ आज 24 अगस्त 2023 को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा संचालित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के पहले दिन दो पालियों में ज़िले के 19 केन्द्रों पर परीक्षा शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ। ज़िला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सक्रियता का सुपरिणाम ही निकला। इतिहास में पहली बार बिहार में उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि प्रदेश के लड़के और लड़कियां इस प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार आई। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में परीक्षा केन्द्र के रहने से एन एच 31 सहित स्टेशन रोड, मेन रोड, मालगोदाम रोड, पी डब्लू स्कूल रोड आदि में जाम ही जाम नजर आया, जिसे नगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संजीव कुमार अपने दल बल के साथ जाम हटाते रहे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अमित सुमित की जोड़ी नजर आई। एन एच 31 पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार खुद जाम की स्थिति को नियंत्रित करने और परीक्षार्थियों एवं उनके परिवार को जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से घंटों एन एच 31 पर डटे रहे। मौके पर इस मीडिया कर्मी से एक भेंट में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने कहा कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न हो इसके लिए सुबह साढ़े सात बजे से ही लगातार विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का मुआयना, जांच, ट्रैफिक व्यवस्था देखते हुए जगह जगह पदस्थापित कर्मियों को निर्देश देते रहे। दूसरी तरफ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार भी पुलिसकर्मियों को यातायात निर्विघ्न रूप से जारी रहे इसके लिए सख़्त निर्देश देते रहे। बिहार के आलावा अन्य राज्यों से आए अभ्यर्थियों पर बिहार राज्य के खगड़िया प्रशासन के प्रति अच्छा प्रभाव पड़ा, इसकी जानकारी मीडिया कर्मी को तब मिली जब दर्जनों उत्तर प्रदेश और दिल्ली से आए अभ्यर्थियों से लोकल प्रशासन की व्यवस्था से संबंधित फीडबैक लिया।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close