डॉ. राम मनोहर लोहिया की 112 वीं जयंती समारोह दलित युवा संग्राम परिषद् के तत्वावधान में मनायी गई …

डॉ. राम मनोहर लोहिया की 112 वीं जयंती समारोह दलित युवा संग्राम परिषद् के तत्वावधान में मनायी गई …डॉ. राम मनोहर लोहिया की 112 वीं जयंती समारोह दलित युवा संग्राम परिषद् के तत्वावधान में मनायी गई ...

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 23 मार्च 2022
शहर स्थित समाजवादी विचार मंच के कार्यालय सभा कक्ष में दलित युवा संग्राम परिषद् के तत्वावधान में देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजवाद के प्रणेता व भारतीय राजनीतिज्ञ डॉ राम मनोहर लोहिया की 112 वीं जयंती समारोह पत्रकार सह रंगकर्मी सतीश आनंद की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। मौके पर उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण एवं समाजसेवियों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया ।डॉ. राम मनोहर लोहिया की 112 वीं जयंती समारोह दलित युवा संग्राम परिषद् के तत्वावधान में मनायी गई ...
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने डॉ लोहिया के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि डॉ लोहिया महान देश भक्त- स्वतंत्रता सेनानी, समाजवाद के प्रणेता व सत्यपथ के कुशल राही थे।वे जातिवाद के धूर विरोधी थे।उन्होंने अमीर-गरीब, जातिगत और स्त्री-पुरुष असमानता की खाईयों को बेटी और रोटी के माध्यम से पाटने का आह्वान किये थे।आज उनके पदचिन्हों पर चलने का जरूरत है।यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल चन्द्र घोष ने कहा कि डॉ लोहिया सबों को समान रूप से शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से बेहतर सरकारी विद्यालयों के स्थापना पर जोर दिये थे।जिससे आमजन आज लाभान्वित हो रहे हैं।
समाजवादी नेता गौतम गुप्ता ने कहा कि राम मनोहर लोहिया जी का भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन तथा समाजवाद का झण्डा बुलंद करने में अहम भूमिका रही जो अनुकरणीय है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में सतीस आनन्द ने कहा कि डॉ लोहिया अपने ओजस्वी देश भक्ति एवं समाजवादी विचार धारा के लिए भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी है।
इस अवसर पर सेवा निवृत शिक्षक प्रभु प्रसाद यादव, समाजसेवी नीरज कुमार यादव, स्वराज अभियान के अमरीष कुमार, सकेब अहमद,इमतियाज अहमद,शाह आलम,मोहम्मद आशीफ, महेश कुमार चौरसिया, रामलोचन यादव एवं रामवालक यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

 

 

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close