खगड़िया पुलिस टीम का शुक्रगुजार हूं… बेटा नीतीश को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराकर जान बचाई : प्रकाश सिंह, पिता… अपहरण का झूठा मामला सुनियोजित है: मो इमरान 

खगड़िया पुलिस टीम का शुक्रगुजार हूं… बेटा नीतीश को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराकर जान बचाई : प्रकाश सिंह, पिता… अपहरण का झूठा मामला सुनियोजित है: मो इमरान 

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ सोमवार 24 जुलाई 2023 को संध्या 9 बजे आदर्श नगर स्थित प्रकाश अपार्टमेंट में प्रकाश सिंह, समाजसेवी परमानंद सिंह, रत्न सिंह ने संयुक्त रूप मीडिया कांफ्रेंस कर अपनी आपबीती सुनाई।


मालूम हो की विगत 21 जुलाई 2023 को प्रकाश सिंह के छोटे पुत्र नवीन कुमार ने स्थानीय चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर अपने भाई नीतीश कुमार के अपहरण होने की सूचना दी थी। नवीन कुमार ने अपने भाई की बरामदगी हेतु पुलिस से गुहार लगाई थी, नवीन ने लिखित आवेदन में बताया था कि उसके भाई नीतीश कुमार को किसी आदमी द्वारा ट्रांसमिशन लाइन में काम दिलाने के वास्ते बरबीघा बुलाया गया था। नीतीश कुमार स्कॉर्पियो गाड़ी से बरबीघा के लिए प्रस्थान हुए थे और बरबीघा पहुंचने के बाद उसके भाई को सरमेरा बरबीघा रोड स्थित तुलसी ढाबा पर बुलाया गया। बताया गया है कि मौजूद लोगों ने काम पर चर्चा करते हुए नीतीश कुमार को टावर टूल्स गाड़ी एवं वर्कर के वास्ते 25 लाख रुपैया का डिमांड किया। इस एवज में महाराष्ट्र में पांच करोड़ रुपैया का काम देने का उनलोगो ने वायदा भी किया। नीतीश कुमार ने उन लोगों को विश्वास कर विभिन्न स्रोतों से उन लोगों को 25 लाख रुपैया मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। रुपया मिल जाने के बाद नीतीश कुमार को उन लोगों ने कहां गया कि तुम्हें कोई काम नहीं दिया जाएगा। तुम हमारे चंगुल में फंस चुके हो। इतना ही नहीं अब तुम 30 लाख रुपैया और अपने घर से मंगाओ , तब तुम्हें हम लोगों से मुक्त होगे। इसके बाद अपहरणकर्ता द्वारा नीतीश कुमार के भाई को मोबाइल से तथा पिता प्रकाश सिंह को कई बार अपहरणकर्ताओं द्वार फोन पर धमकी दी गई। नवीन कुमार ने अपने आवेदन में सारी बातों से संबंधित थाना का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अपने भाई की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
मालूम हो कि आवेदन मिलते हैं संबंधित थाना ने जांच और नीतीश को बरामद करने का प्रयास शुरू कर दिया। बताया गया है कि महज 4 घंटे के भीतर अपहृत नीतीश को बरामद कर लिया गया और 2 अपहरणकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
मीडिया को अपनी आपबीती सुनाते हुए प्रकाश सिंह ने बताया कि 21 जुलाई 2023 को समय लगभग 7:00 बजे उनके पुत्र नीतीश कुमार के मोबाइल नंबर 9470016312, 9661 5270 13 से फोन आया इसमें नीतीश कुमार का अपहरण हो चुका है, और फिरौती की मांग हुई, बताया गया है कि तीस लाख रुपए की मांग पूरा करने की बात कही गई, अन्यथा पुत्र नीतीश को 5 घंटे के अंदर हत्या करने की बात कही गई। प्रकाश सिंह बताया कि उन्होंने अपहरणकर्ताओं को कहा कि वे अभी दिल्ली में है, 5 घंटे में रुपैया का इंतजाम होना मुश्किल है, वे अभी दिल्ली से निकल रहे हैं खगड़िया पहुंचते ही रुपैया का इंतजाम कर देंगे। प्रकाश सिंह को फोन पर बातचीत के दौरान उनके बेटे नीतीश कुमार की आवाज सुनाई दे रही थी इसमें नितीश कुमार की आवाज में घबराहट और मारपीट करने की बात एहसास हो रहा था। प्रकाश जी ने अपने पुत्र नीतीश कुमार के मोबाइल पर फोन लगाएं फोन नहीं लगा। प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्हें आभास हो गया कि उनके पुत्र का अपहरण हो चुका। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई 2023 को सुबह लगभग 4:00 बजे एक अनजान मोबाइल नंबर 7321854507 से फोन आया और उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अभी तक आप लोगों ने रुपया इंतजाम नहीं किया है। इन सारी बातों को हम लोगों ने संबंधित थाना को मौखिक व लिखित रूप में अवगत कराया।
प्रकाश सिंह ने खगड़िया पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहां की उनके पुत्र को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा कर एक मिसाल कायम किया है। अगर खगरिया पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई नहीं करती तो आज उनका पुत्र जीवित नहीं होता। इतना हीं पुलिस ने उनके पुत्र को मुक्त कराते हुए नारदपुर चौढ़ली से अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली।
प्रकाश सिंह ने अफसोस जाहिर करते हुए बताया कि जिले के कुछ लोग ईस मामले में अपहरणकर्ताओं को बचाने की कोशिश कर रहे है। इतना ही नहीं खगड़िया पुलिस टीम को आभार व्यक्त करने के बजाय उन पर ही प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया। कुछ लोगों द्वारा प्रदर्शन कर दबाव बनाकर सच्चाई को दबाने में लगे हुए हैं और आरोपी को बचाने में लगे हुए।

समाज सेवी व नीतीश कुमार के रिश्तेदार परमानंद सिंह ने भी विस्तार से पूरी वारदात को मीडिया के समझ रखा। उन्होंने न्यायपालिका और खगड़िया पुलिस पर पूरा भरोसा जताया है। 

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में कुतुबपुर निवासी मो आरफीन के पुत्र मो इमरान ने चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी को आवेदन देकर अपहरण की बात पर एतराज जताते हुए अन्य प्रामाणिक बातों को उजागर करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कारवाई की मांग की है। इस पूरे अपहरण मामले को सुनियोजित साजिश बताते हुए सविस्तार पुलिस को समर्पित आवेदन में लिखा है स्थानीय लोगों ने कहा कि यह मामला पुलिस के सामने चुनौती पूर्ण है।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close