जदयू नेताओं ने सीएम के प्रति जताया आभार… कहा- नीतीश सरकार खगड़िया के विकास के लिए वरदान..
जदयू नेताओं ने सीएम के प्रति जताया आभार… कहा- नीतीश सरकार खगड़िया के विकास के लिए वरदान…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया जिले में विभिन्न जगहों पर एप्रोच पथ सहित पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर सोमवार को पार्टी के प्रमुख साथियों के साथ जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने हर्ष जाहिर करते हुए इस कार्य के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि खगड़िया जिला के फुलतोड़ा पुल, डुमरी पुल- बी पी मंडल सेतू,सोनमनकी पुल,अगुवानी-सुल्तानगंज पुल,नन्हकू मंडल टोला-मथार दियारा मार्ग में मृत गंगा धार पर पुल सहित कई छोटे-बड़े पुल-पुलिया,सड़क के अलावे बहुत सारे विकास का काम पूर्ण हुआ है अथवा निर्माणाधीन है।इधर विगत दिन समाधान यात्रा के दौरान हमने आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को उनसे मिलकर जिन जिन योजनाओं के लिए आवेदन पत्र दिये थे उसमें से रहीमपुर चौधरी टोला-बाइपास खगड़िया बूढ़ी गंडक नदी पर पुल सह एप्रोच पथ,सोनमनकी प्रकाश नगर के निकट, कमाथान के निकट,तीनगछिया- सहूरी के निकट,अमौसी ,बोचघसका के निकट, गरैयाधार ,झीमा तीरासी के पास,अलौली आगरा घाट,अलौली गढ़ घाट,अलौली दिघौन गांव के निकट तथा अलौली बरयाही के पास एप्रोच पथ सहित पुल निर्माण कार्य का डीपीआरओ तैयार कर तकनीकी स्वीकृति के लिए भेजा गया है।इतने सारे काम हो जाएंगे तो खगड़िया जिला का दिन बहुर जायेंगे।
वहीं इतने सारे योजना का एक साथ स्वीकृति देने पर जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन,जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,राजकुमार फोगला,अमित कुमार यादव उर्फ पप्पू ,उमेश प्रसाद सिंह,अजय मंडल,लोहा सिंह,अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह,नीलम वर्मा,सुनीत चौधरी, चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी, वीणा पासवान,पुरूषोतम अग्रवाल,संदीप केडिया,मो0 शहाव उद्दीन,रामविलाश महतों,मो0 फिरदोष आलम, जियाउल हक,अनुज कुमार शर्मा, अंगद कुमार, कमल किशोर पटेल,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,सदर अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, नगर परिषद् अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल, अलौली प्रखण्ड अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह,सावन कुमार,युवा जदयू के नीतीश सिंह पटेल,छात्र अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू सिंह, किरणदेव कुमार करण,विनय सिंह रोशन एवं जयजयराम कुमार आदि जदयू के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक