
मुजफ्फरपुर में MARRS Interior का नया फ्रेंचाइज़ी सेंटर शुरू…15 साल की गारंटी के साथ उपलब्ध होंगे आधुनिक इंटीरियर प्रोडक्ट्स.. पूरे बिहार में मिलेगा फ्रेंचाइज़ी का अवसर- हरिओम
मुजफ्फरपुर में MARRS Interior का नया फ्रेंचाइज़ी सेंटर शुरू…15 साल की गारंटी के साथ उपलब्ध होंगे आधुनिक इंटीरियर प्रोडक्ट्स.. पूरे बिहार में मिलेगा फ्रेंचाइज़ी का अवसर- हरिओम
मुजफ्फरपुर कौशी एक्सप्रेस/ इंटीरियर की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी Marrs Interior Infrastructure Pvt. Ltd. ने मुजफ्फरपुर के कलम्बाग चौक, गन्नीपुर, मुशहरी में अपना नया फ्रेंचाइज़ी सेंटर शुरू किया है। यह सेंटर Akshat Enterprise के नाम से संचालित होगा। सेंटर के व्यवस्थापक हरिओम कुमार ने बताया कि यहां ग्राहकों को पॉलीग्रेनाइट, चारकोल, सॉफिट पैनल और WPC पैनल जैसे आधुनिक इंटीरियर प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे, जिन पर 15 साल की गारंटी दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि – “पूरे बिहार के प्रत्येक जिले में फ्रेंचाइज़ी दिया जा रहा है। इच्छुक लोग हमसे संपर्क कर सकते हैं।
अपने घर, ऑफिस या अन्य संस्थानों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए Marrs Interior सबसे बेहतर विकल्प है।” स्थानीय स्तर पर इस सेंटर की शुरुआत से मुजफ्फरपुरवासियों को ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के ग्राहकों को भी उच्च गुणवत्ता वाले इंटीरियर उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। ग्राहकों की सुविधा के लिए श्री हरिओम की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9122304946 भी जारी किया गया है, जिससे कोई भी इच्छुक व्यक्ति जानकारी प्राप्त कर सकता है और फ्रेंचाइज़ी के लिए संपर्क कर सकता है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*