
RJD जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने रजनीश पर भरोसा जताया.. जिला सचिव पद की सौंपी कमान.
RJD जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने रजनीश पर भरोसा जताया.. जिला सचिव पद की सौंपी कमान… 
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह खगड़िया राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने कमर कस ली है। वे लगातार चुनाव से पूर्व राजद संगठन को मजबूती प्रदान करने में लगे हुए हैं । इसी कड़ी में आज जिले के अमनी निवासी युवा नेता रजनीश कुमार को जिला सचिव बनाया है। खगड़िया राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य जिले में ज्यादा से ज्यादा युवा को राजद से जोड़ना और आने वाले विधानसभा चुनाव में खगड़िया के सभी सीटों पर राजद और उनके समर्थित उम्मीदवारों को विजय बनाना उनका लक्ष्य होगा।उनका एकमात्र लक्ष्य है जिले में ज्यादा से ज्यादा लोग राजद से जुड़े और बिहार का आगामी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बने।
मनोहर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद व उनके सहयोगी दलों के साथ मिलकर मजबूत सरकार बनेगी तभी बिहार का चहुंमुखी विकास होगा। इसके लिए जरूरी है कि अभी से ही हम लोगों को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के शासन काल में किए गए विकास कार्य व हाल में ही उनके द्वारा की घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाना व उनका विश्वास जीतना है। उन्होंने कहा कि इस साल राजद की सरकारी बनी तो महिलाओं के खाते में हर माह 2500 रुपये दिये जाएंगे। वृद्धावस्था व सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में 400 की जगह 1500 देने की घोषणा की गई। 17 माह के शासन काल में राजद ने 75 प्रतिशत आरक्षण लागू किया। इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, अजीत सरकार, सुबोध यादव, प्रमोद यादव, अजीत तिवारी, जय कुमार, अभिजीत उर्फ सोनू सहित अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress