राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन… बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के तहत नए विचारों, नई सोच- नए इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है:  विजय कु.चौरसिया, उद्योग महाप्रबंधक

राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन…

बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के तहत नए विचारों, नई सोच- नए इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है:  विजय कुमार चौरसिया, उद्योग महाप्रबंधक

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड के सभागार में जिला उद्योग केंद्र खगड़िया द्वारा “बिहार स्टार्ट-अप नीति 2022” विषय पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उप समाहर्ता खगरिया सह उद्योग महाप्रबंधक विजय कुमार चौरसिया द्वारा किया गया।
श्री विजय कुमार चौरसिया ने छात्रों एवं आवास बोर्ड के कुटीर उद्योग संचालकों को संबोधित करते हुए कहा बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के तहत नए विचारों नई सोच नए इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जाती है।
सभा को संबोधित करते हुए खगड़िया जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी अमिताभ मिश्र ने कहा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कोई भी औद्योगिक उत्पादन या सेवाएं के लिए इस कार्यक्रम के तहत उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा 15 से 25% सब्सिडी दी जाती है।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत किसी भी नई या पुरानी फूड प्रोसेसिंग यूनिट को बैंक द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है जिसमें 35% सब्सिडी अधिकतम ₹10 लाख की छूट दी जाती है।
इस अवसर पर ई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनके गांव में पेड़ा उद्योग लगा हुआ है, पापड़, बरी, सत्तू बेसन इत्यादि फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री चल रहा है। जिसमें आने वाली बाधाओं पर उद्योग विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया।
ई धर्मेंद्र कुमार ने आगे कहा योग एवं अध्यात्म में भारत विश्व गुरु बन चुका है अब आर्थिक दृष्टिकोण से छोटे-छोटे उद्योग एवं छोटी-छोटी सेवाओं का विस्तार करके भारत को आर्थिक रूप से संपन्न करके विश्व का नंबर वन देश बना सकते हैं।
आइए हम सब मिलकर के अपने गॉव अपने प्रदेश एवं अपने देश को आर्थिक दृष्टि से विश्व गुरु बनाएं।
इस अवसर पर जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी प्रीतम कुमार, कॉलेज के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत, पेड़ा उद्योग से जुड़े हुए अशोक यादव, विपिन कुमार, नितिन कुमार, दीपक यादव, राजेश यादव, विकास पंडित, प्रकाश यादव, पापड़ उद्योग से मिथुन कुमार, बरी उद्योग से चंद्र भूषण कुमार सहित सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

  •  
  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close