स्मृतिशेष प्रो0 तरूण प्रसाद के श्रद्धांजलि सभा में पहुंचें लोगों ने पुष्प अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
स्मृतिशेष प्रो0 तरूण प्रसाद के श्रद्धांजलि सभा में पहुंचें लोगों ने पुष्प अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि….
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 19 जून 2023 को सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत नन्हकू मंडल टोला स्थित सुन्दर-पंचा सदन के परिसर में एमजेके कॉलेज, बेतिया के इतिहास विभागाध्यक्ष व पूर्व मुखिया प्रोफेसर तरूण प्रसाद की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया मक्खन साह ने की।जबकि जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने मंच संचालन की बेहतर भूमिका निभाया।सर्व प्रथम उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा स्मृति शेष पूर्व मुखिया प्रोफेसर तरूण प्रसाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नम आँखों से विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया।अपने संबोधन में सदर विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि तरूण बाबू सामाजिक जीवन मूल्यों की महत्ता को बढ़ाने में जो सेवा-सहयोग दिये,वो सदैव स्मरणीय रहेगा।हम उनकी कृति को जिन्दा रखने के लिए उनके नाम से एक पुस्तकालय भवन का निर्माण करवायेंगे,जिससे हमारे समाज के छात्र-छात्राऐं लाभान्वित हो सके। पूर्व विधायक गणेश पासवान तथा जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि सामाजिक, राजनीतिक व शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले प्रो0 तरूण प्रसाद मानवीय मूल्यों के संपोषण एवं संवर्द्धन के लिए आत्मवत व्यवहार के साथ समाज को अनुकरणीय दिशा दिये,वो जीवन की सिद्धि हीं नहीं अपितु उनकी सेवा-परमार्थिय कृति भगवदीय पथ के समान है।तरूण बाबू सभी के प्रति एकात्मता और आदर का भाव रखते थे।वे आज भले ही हमलोगों के बीच नहीं हैं पर उनकी कृति सदैव स्मरणीय रहेगा।वक्ताओं ने प्रो0 तरूण प्रसाद जी की आदमकद प्रतिमा अधिष्ठापन, पुस्तकालय भवन निर्माण तथा उनके द्वारा संचालित तरूण पाठशालाओं को चालू रखने पर बल दिया।पूर्व कुलपति अर्जुन प्रसाद तथा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने वाले अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।सभा को झारखंड विधान सभा के संयुक्त सचिव राम सागर,लोजपा रामविलाश के प्रदेश महासचिव संजय पासवान, लोजपा रामविलाश के प्रदेश सचिव रतन पासवान,समता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा , सुशांत यादव, अनु0 जा0 कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्यामाकांत मेहरा,युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी सिंह, ईं0 धर्मेन्द्र यादव,जिला पार्षद् प्रवीण पासवान, जिला पार्षद् प्रियदर्शना सिंह, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ,स्थानीय मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर,सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक रामलखन प्रसाद पासवान,प्रो0 विनय कुमार, डॉ0 संतोष कुमार संत,कनीय वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार,पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी महेन्द्र पोद्दार ,वरीय पत्रकार चन्द्रशेखरम, सुभाष चन्द्र जोशी,अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष नागेश्वर सिंह,जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,जदयू की प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा ,राजद नेता प्रफुल्ल चन्द्र घोष,नन्दलाल मंडल,दिनेश यादव अधिवक्ता,एच एम बालकिशोर पासवान,पूर्व सीओ सत्यनारायण पासवान,सूर्य कुमार पासवान, सुखनन्दन पासवान,निरंजन कुमार यादव अधिवक्ता,कांग्रेस प्रवक्ता अरूण कुमार अधिवक्ता,कांग्रेस नेता नवल किशोर यादव, विनोद कुमार मालाकार, शोभाकांत चौधरी,पूर्व जिप सदस्य जय कृष्ण सिंह , कैलाश शर्मा, बुद्धन यादव,उदय यादव,अवनी शर्मा,लाली पासवान, इशरत खातून,मुन्ना प्रताप मुखिया, केदार चौधरी, फूलेना चौधरी, प्रभाकर चौधरी मंटू, शशिकान्त चौधरी ,उपेन्द्र पासवान,पुलिस सब इन्सपेक्टर जयजयराम पासवान ,अखिलेश यादव,शिक्षक रणधीर कुमार,ईं0 प्रशांत कुमार,सेवा निवृत्त शिक्षक शशिभूषण पासवान,निर्देशक शशि भूषण शर्मा,डॉ पुरातन गांधी ,वीरप्रकाश यादव,वामसेफ नेता मोनी पासवान,एच एम दीवाकर पंडित,शिक्षक रंजीत कुमार ,शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार,सच्चिदानन्द शर्मा ,वशिष्ठ पोद्दार,रामसुचित पासवान,विजेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार,संजीव सैनी,राजीव कुमार गुड्डू, रतन शर्मा, एवं श्रीराम पासवान आदि दर्जनों शिक्षाविद, जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों आदि गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित करते हुए तरूण बाबू की कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें सच्चे समाज भक्त बताया और उनके मृत्यु भोज वहिष्कार का संकल्प को परिजन द्वारा पुरा किये जाने पर प्रसंसनीय कदम बताया।बेगूसराय के वैज्ञानिक जादूगर स्वर्गीय सियाराम महतों के द्वारा समाज के लोगों को अंधविश्वास से बचने के लिए कई करामत दिखाया।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक