DM अमित कुमार पांडेय एक्शन मोड में.. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली का किया औचक निरीक्षण… अनुपस्थित डॉक्टरों का रोका वेतन…
DM अमित कुमार पांडेय एक्शन मोड में.. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली का किया औचक निरीक्षण… अनुपस्थित डॉक्टरों का रोका वेतन…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 15.06.23 को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अलौली का निरीक्षण किया गया एवं दवाओं की उपलब्धता के साथ साफ सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान डॉ रेखा कुमारी, डॉ विजय प्रकाश महतो एवं डॉ अमित कुमार कर्तव्य पर अनुपस्थित पाए गए।अनुपस्थित डॉक्टरों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने उनका वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मियों को समय से अस्पताल में उपस्थित होने एवं मरीजों का इलाज करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र के साफ सफाई की व्यवस्था पर भी नाराजगी जताते हुए साफ सफाई प्रतिदिन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मरीजों से दवाओं की उपलब्धता के संबंध में भी फीडबैक लिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मनीष को दिया। डॉ मनीष द्वारा बताया गया कि ओपीडी एवं आईपीडी के लिए अलग-अलग दवाएं निर्धारित हैं और इन्हें मरीजों को उपलब्ध कराया जाता है, हालांकि अभी दवाओं की उपलब्धता कम है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मरीजों को बाहर से दवाई ना खरीदनी पड़े, इसकी पूरी व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी मरीजों को दवा उपलब्ध कराने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया।जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण के वक्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष के अलावा अन्य चिकित्सक एवं कर्मी के साथ बड़ी संख्या में मरीज भी उपस्थित थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक