मैट्रिक परीक्षा परिणाम: खगड़िया की होनहार छात्रा नेहा प्रवीण ने बिहार में चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया गौरवान्वित… डीएम आलोक रंजन घोष ने किया सम्मानित…
मैट्रिक परीक्षा परिणाम: खगड़िया की होनहार छात्रा नेहा प्रवीण ने बिहार में चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया गौरवान्वित… डीएम आलोक रंजन घोष ने किया सम्मानित…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 31.03.23 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा में बिहार में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली और खगड़िया जिले में अव्वल नंबर पर रही टॉपर छात्रा सुश्री नेहा परवीन, खगड़िया जिले में द्वितीय स्थान पर रही छात्रा सुश्री रिमझिम कुमारी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र राजकरण कुमार ने मुलाकात की।जिलाधिकारी वैश्म में मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए उपहार स्वरूप कप एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जिलाधिकारी ने उनके कैरियर के संबंध में भी उनकी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की एवं महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ओर खगड़िया का नाम रोशन करने के लिए बधाई दिया। इन्होंने पुनः सिद्ध किया है कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है, खासकर अध्ययन के क्षेत्र में। बस लड़कियों को एक मौके की जरूरत है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जिले का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित करते हुए उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करने की सलाह दी। विदित हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आज दिनांक 31.03.23 को जारी किया गया है। बिहार राज्य में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सुश्री नेहा परवीन गोगरी के टीएनएम बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा हैं। इन्होंने 500 में 483 अंक प्राप्त किए हैं। 473 अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री रिमझिम कुमारी आर्य कन्या उच्च विद्यालय, खगड़िया की छात्र हैं। इसी प्रकार उच्च विद्यालय भदास के छात्र राजकरण कुमार ने 469 अंक लाकर खगड़िया जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कृष्ण मोहन ठाकुर सहित संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं तीनों छात्र- छात्राओं के माता-पिता भी उपस्थित थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक