
जय श्रीराम उदघोष के साथ सैकड़ों रामभक्त राम लला के दर्शन के लिए हुए अयोध्या धाम रवाना:- नितिन
जय श्रीराम उदघोष के साथ सैकड़ों रामभक्त राम लला के दर्शन के लिए हुए अयोध्या धाम रवाना:- नितिन

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दिव्य और अलौकिक रूप के दर्शन के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों रामभक्त आस्था स्पेशल ट्रेन से रात्रि 08:55 में यात्रा पर निकले। इस यात्रा की जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद् के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि आज हम सभी का स्वप्न साकार होने जा रहा है। हम सभी अयोध्या धाम में स्थापित नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। मन प्रभु के दर्शन के लिए भाव विभोर हो रहा है। मुझे कई बार अयोध्या नगर जाने का अवसर मिला किंतु प्रभु के मंदिर के निर्माण के बाद यह शुभ अवसर आया है, जब मैं खुद प्रभु श्री रामलला का दर्शन कर पाउगां , अब यह अयोध्या नगर नहीं अब यह अयोध्या धाम बन चुका है। जो हमें लाखों रामभक्तो के बलिदान के बाद मिला है। जिसे आने वाली पीढ़ी हमेशा याद रखेगी। प्रभु श्रीराम पांच सौ साल से परिवर्तन पुंज की ललक समेटे वनवास झेल रहे थे। मानों उन्हें मालुम था कि एक दिन हमारे भक्त जनशक्ति बनकर आयेंगे और वैश्विक विशालता, वैश्विक भव्यता के साथ हमें हमारे जन्म स्थान पर स्थापित करेंगे। उन्हें मालूम था फिर से सनातनी आयेंगे, भारत देश के गौरव को विश्व में फैलायेगें।
इस अवसर पर बिहिप के नगर मंत्री मनीष गुप्ता ,जे के जवाहर , अंबुज पोद्दार, प्रस्ननजीत झा ने सभी रामभक्त तीर्थ यात्रियों को शुभ यात्रा की बधाई दी।
तीर्थ यात्रियों में विहिप के जिला मंत्री संजय कुमार वर्मा, सुधीर मंडल, निरज कुमार, बजरंग दल के संयोजक बमबम चंद्रवंशी, अभिनव, अजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, प्रशांत,सतीश,प्रिंस,मिथुन, केशव , मातृशक्ति की जिला संयोजिका अनीता गुप्ता, सुनीता देवी, सहित सैकड़ों राम भक्त शामिल हैं ।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress