दो दिवसीय बोल्ट गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 6 अक्टूबर से…प्रतियोगिता का मूल उदेश्य खगड़िया के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उभारना है: डॉ जैनेन्द्र नाहर
दो दिवसीय बोल्ट गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 6 अक्टूबर से…प्रतियोगिता का मूल उदेश्य खगड़िया के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उभारना है: डॉ जैनेन्द्र नाहर
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आगामी 6 एवं 7 अक्टूबर को दो दिवसीय बोल्ट गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप इनडोर स्टेडियम चित्रगुप्त नगर खगड़िया में आयोजित किया जाएगा । जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ जैनेन्द्र नाहर ने बताया कि यह प्रतियोगिता U-7,9 एवं 11वर्ष से कम आयु के बालक बालिका वर्ग में आयोजित किया जा रहा है। ,प्रतियोगिता का मूल उदेश्य खगड़िया के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उभारना है । खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ के प्रशिक्षक राकेश रंजन ने बताया कि यह प्रतियोगिता मात्र एक जिला स्तरीय प्रतियोगिता नहीं है वरन् यह प्रतियोगिता प्रतिभा खोज प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को खोज कर प्रशिक्षित किया जाएगा । जिसको लेकर जिला के सभी विद्यालयों से सम्पर्क किया जा रहा है।
मालूम हो कि इस चैंपियनशिप का मुख्य आकर्षण अंडर-11 की पूर्व जिला चैंपियन परिणिता रणधीर होगी, जो इस वक्त हैदराबाद स्थित ज्वाला गुट्टा बैडमिंटन एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही है।
चैंपियनशीप के संयोजक बिप्लब रणधीर ने बताया कि आगामी 16 से 18 अक्टूबर को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बोल्ट गोल्ड बिहार राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। खगड़िया में आयोजित चैंपियनशिप के विजेता एवं उपविजेता को राज्य चैंपियनशिप में खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
ज्ञात हो कि देश में पहली बार 11वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए मिनी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय बैडमिंटन संघ करने जा रही है। जिसके विजेताओं को ओलंपिक पदक विजेता पी.वी.सिंधु और किदांबी श्रीकांत द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
चैंपियनशिप को लेकर जिला बैंडमिंटन संघ के अध्य़क्ष ज़िलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने संतोष प्रकट किया। इस अवसर पर संजीव प्रकाश, डा एच प्रसाद ,डा सुनील कुमार, डा प्रेम कुमार , रणधीर कुमार सिंह , सदानंद प्रसाद ,प्रेम कुमार एंव सभी खिलाडियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक