कोशी महाविद्यालय छात्र संघ एवं छात्र राजद ने कॉलेज की विभिन्न समस्याओं से अलौली विधायक रामवृक्ष सदा का ध्यान कराया आकृष्ट ….
कोशी महाविद्यालय छात्र संघ एवं छात्र राजद ने कॉलेज की विभिन्न समस्याओं से अलौली विधायक रामवृक्ष सदा का ध्यान कराया आकृष्ट ….
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज कोशी महाविद्यालय और महिला कॉलेज खगड़िया से जुड़ी समस्याओं को लेकर कोशी महाविद्यालय छात्र संघ एवं छात्र राजद ने आगामी 4 फरवरी को होने जा रहे मुंगेर विश्वविद्यालय सिंडिकेट बैठक को लेकर कॉलेज से जुड़ी समस्याओं को लेकर पत्र जारी किया है। मालूम हो कि सिंडिकेट सदस्य में खगड़िया के अलौली विधानसभा विधायक रामवृक्ष सदा को मुंगेर विश्वविद्यालय सिंडिकेट का सदस्य बनाया गया है। कोशी कॉलेज एवं महिला कॉलेज समस्या पत्र जारी करते हुए कोसी महाविद्यालय छात्र संघ नेता निखिल कुमार छात्र व राजद नेता प्रिंस कुमार ने कहा की नए सदस्य में अलौली विधान सभा के विधायक रामवृक्ष सदा को सिंडिकेट का सदस्य बनाया गया है, 4 फरवरी को होने वाली बैठक में हमारे जिले के प्रतिष्ठित स्नाकोत्तर कि पढ़ाई होने वाली एक मात्र महाविद्यालय कोशी कॉलेज है एवं जिले में छात्राओं के लिए एकमात्र महाविद्यालय महिला कॉलेज हैं।कॉलेज समस्याओं को लेकर हम समस्या पत्र के माध्यम से सिंडिकेट सदस्य अलौली विधायक रामवृक्ष सदा को अवगत कराने जा रहे हैं जहां हमारे मुख्य मांग कोशी महाविद्यालय में अर्धनिर्मित पड़ा महिला छात्रावास को जल्द पूर्ण निर्मित किया जाए जिसका लाभ हमारे जिले के छात्रों को मिल सके। वही 2000 सीटों का परीक्षा भवन का निर्माण किया जाए।हमारे कॉलेज में पेयजल की व्यवस्था तक नहीं है, पेय जल की व्यवस्था किया जाए और छात्र-छात्राओं की समस्या मुंगेर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को अवगत कराने के लिए जल्द ही छात्र संघ का चुनाव कराया जाए। वही महिला कॉलेज में दरबारी दिया जाए,हर विषय में पढ़ाई हो, डाटा ऑपरेटर नियुक्त हो और महिला कॉलेज में सुरक्षा हेतु दिवाल की मरम्मत किया जाए। वही कोशी महाविद्यालय छात्रसंघ कोषाध्यक्ष राजा कुमार एवं छात्र राजद महाविद्यालय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा निम्न समस्याओं को लेकर हम सिंडिकेट सदस्य को अवगत कराने जा रहे हैं कि वे 4 फरवरी को होने वाले बैठक में इस समस्याओं को उठाएं और जल्द से जल्द समस्याओं का निवारण किया जाए। वही मौके पर छात्र संघ नेता सूरज कुमार, अंकित कुमार, मो कियूम कुमार आदि मौजूद थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक