खगड़िया: महात्मा फुले समता परिषद के कार्यकर्ताओं ने जगदेव प्रसाद के जयंती को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग रखी ..
खगड़िया: महात्मा फुले समता परिषद के कार्यकर्ताओं ने जगदेव प्रसाद के जयंती को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग रखी ..
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज गुरुवार को समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर महात्मा फुले समता परिषद खगड़िया द्वारा बिहार लेनिन जगदेव जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के पूर्व शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा फुले समता परिषद खगड़िया के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह कुशवाहा एवं मंच संचालन परिषद के प्रदेश महासचिव अमित कुमार मंटू ने किया अध्यक्षीय संबोधन में मुकेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि शोषित दबे कुचले पिछड़े वर्ग को सम्मान पहुंचाने वाले नेता-जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने का हमें जो सौभाग्य मिला है। उसके लिए हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं।जगदेव बाबू की कृति को पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा जी पुरे राज्य में महात्मा फुले समता परिषद के बैनर तले पूरी तरह विस्तार करने का काम कर रहे हैं। अमित कुमार मंटू ने कहा कि मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से यह मांग करता हुं कि जगदेव प्रसाद जी के जयंती के दिन राजकीय अवकाश की घोषणा हो महात्मा फुले समता परिषद के प्रदेश महासचिव रविश अन्ना ने समारोह को संबोधित करते हुए कहां की जगदेव प्रसाद जी हमेशा अंतिम पायदान वाले व्यक्ति के उत्थान की बात करते थे। वे चाहते थे कि एक समरस समाज का निर्माण हो जिसमें सभी का मान बराबर हो।
जयंती समारोह के पश्चात ज्योतिबा फुले समता परिषद खगड़िया के प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के माध्यम से एक पत्र मुख्यमंत्री को दिया गया। खगड़िया जिला में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर महात्मा फुले समता परिषद के प्रदेश महासचिव रविश अन्ना परिषद के नेता विमलेश कुमार गौतम रामाशंकर सिंह कुशवाहा पंकज कुशवाहा मनोज सिंह शंकर सिंह प्रेम कुमार सिंह दिलीप कुशवाहा दशरथ वर्मा मोहम्मद साकेब डॉ श्याम सुंदर सत्यार्थी अनिल सिंह जीतेन्द्र सिंह भरत साह एवं अन्य उपस्थित हुए
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक