कल 7 जनवरी को आठ सूत्री मांगों को लेकर पीडीएस एसोसिएशन एकता मंच के तत्वाधान में होगा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन: राजेश सिंह, सचिव
कल 7 जनवरी को आठ सूत्री मांगों को लेकर पीडीएस एसोसिएशन एकता मंच के तत्वाधान में होगा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन: राजेश सिंह, सचिव
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ पीडीएस एसोसिएशन एकता मंच व फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि कल 7 जनवरी 2023 को समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर पीडीएस एसोसिएशन एकता मंच के तत्वाधान में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते हुए संघ की आठ सूत्री मांगों का मेमोरेंडम जिला अधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष को समर्पित किया जाएगा।
बताया गया है कि जिले के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की समस्याओं के संदर्भ में 8 सूत्री मांगों का मेमोरेंडम प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
मालूम हो कि गत 3 जनवरी 2023 को जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन संघ व बिहार प्रदेश जन वितरण दुकानदार संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित करते हुए आगामी 10 जनवरी 23 तक पोश मशीन का संचालन स्थगित किया जाएगा, क्योंकि 10 जनवरी 2023 को पटना के गर्दनी बाग में संयुक्त मोर्चा तहत आठ सूत्री मांगों के लिए धरना प्रदर्शन किया जाना है।
संयुक्त मोर्चा संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को निर्देश दिया है कि संघ के निर्देशों का अनुपालन शतप्रतिशत करना अनिवार्य है।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक