इंडियन पब्लिक स्कूल में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का दिखाया कौशल : विकास कुमार, प्रिंसिपल
इंडियन पब्लिक स्कूल में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का दिखाया कौशल : विकास कुमार, प्रिंसिपल…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार 29 दिसंबर 2022 को गुलाब नगर स्थित लब्ध प्रतिष्ठ शिक्षण संस्थान इंडियन पब्लिक स्कूल परिसर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
मालूम हो कि क्विज प्रतियोगिता में वर्ग 6th से दशम वर्ग तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
विद्यालय प्रिंसिपल विकास कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 की विदाई को सेलिब्रेट करते हुए क्विज प्रतियोगिता का मनोरंजक आयोजन किया गया।
इस क्विज प्रतियोगिता में वर्ग आठ का छात्र संजू सिंह ने प्रथम स्थान, क्लास 9th का सौरभ ने तीसरा स्थान, क्लास 10th का छात्र आशीष ने दूसरा स्थान, क्लास 7th की छात्रा माधुरी ने चौथा स्थान, क्लास 6th की छात्रा अंशु ने पांचवा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा कौशल से सबका मन जीत लिया।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल विकास कुमार ने प्रतियोगिता के विद्यार्थियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जो प्रतियोगिता में सफल नहीं हुए हैं, वे लगातार और मेहनत करें। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी राज्य स्तर पर खगड़िया जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में सीखने का भाव होना जरूरी है। विद्यार्थियों में जिज्ञासा बनी रहनी चाहिये। यह आवश्यक है ।
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पठनीय सामग्रियां पुरस्कार के रूप में प्रदान की गईं।
स्कूल के शिक्षक ऋतुराज सिंह, धरमवीर कुमार. मुकेश कुमार, चंदन सिंह ने क्विज प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी भूमिका दर्ज कराई।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक