महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 135वीं जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ गणित मेला का आयोजन…
महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 135वीं जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ गणित मेला का आयोजन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ गुरुवार 22-12- 2022 को सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया के परिसर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 135 वी जयंती के अवसर पर गणित मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन खगड़िया के प्रसिद्ध शिशु चिकित्सक डॉ अर्णव आलोक, डॉ प्रिया कुमारी ,इंजीनियर धर्मेंद्र यादव, B.Ed कॉलेज प्राचार्य खगड़िया, अरविंद राम आरपीएफ इंस्पेक्टर खगड़िया स्टेशन और सुरेंद्र प्रसाद प्रोफेसर गणित विषय तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ वंदना कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। विद्यालय के आचार्य अवधेश कुमार सिंह द्वारा मंच संचालन परिचय एवं स्वागत का कार्य विद्यानंद प्रसाद सिंह, वाद्य यंत्र के साथ राजेश कुमार सिन्हा एवं संगीतज्ञ गणेश पाल जी के सहयोग से वंदना सत्र संपन्न हुआ।आये हुए अतिथि डॉक्टर अर्णव आलोक को प्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा श्रीफल और गुलाब फूल देकर किया गया, कोषाध्यक्ष रामानुज भारती ने धर्मेंद्र यादव को श्रीफल और फूल देकर सम्मानित किया गया। डाक्टर साहब नेअपनी भाषण मे कहा कि गणित एक ऐसा विषय है जो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सहयोग प्रदान करता है ।मनुष्य के जीवन की सृष्टि से लेकर के मृत्यु पर्यंत गणित की भाषा में ही जीवन व्यतीत होता है। इसलिए हमें गणित विषय का हमेशा सरल एवं सहज ढ़ंग से समझने का प्रयास करना चाहिए। भैया बहनों द्वारा निर्मित रंगोली प्रोजेक्ट वर्क एवं फूड स्टॉल का निरीक्षण किया गया। विद्यालय की व्यवस्था का भूरी भूरी प्रशंसा किया गया। फूडस्टाल पर दर्शकों का काफी भीड़देखा गया।भैया बहनों द्वारा बना कर लाए गए खाद्य सामग्री का क्रयकर स्वाद लिया गया ।यह व्यवस्था भैया- बहनों के स्किल डेवलपमेंट में सहायता प्रदान करेगा। सब ने इतने विराट रूप से मनाने का सुझाव रखा गया इंजीनियर धर्मेंद्र यादव ने गणित के क्षेत्र में रामानुजन की कृति को सराहते हुए कहा कम उम्र में रामानुजन ने हमारे गणित विषय को इतना सरल अपने खोज द्वारा बनाया गया ,जिस पपर करके हमारे छात्र छात्राएं काफी आगे बढ़ रहे हैं ।आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम ने मेले का निरीक्षण किया तथा भैया-बहनों से प्रश्न पूछ करके उनके उत्साह का वर्धन किया। अंत में विद्यालय प्रबंधन के माननीय कोषाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।आए हुए मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अभिभावक बंधु-भगिनी को धन्यवाद दिया गया।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक