राज्य स्तर पर धरना प्रदर्शन: खगड़िया कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने मधुबनी एसडीओ अश्वनी के विरुद्ध इंकलाब का किया ऐलान…
राज्य स्तर पर धरना प्रदर्शन: खगड़िया कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने मधुबनी एसडीओ अश्वनी के विरुद्ध इंकलाब का किया ऐलान…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचना अनुसार विगत 30 नवंबर 2022 को मधुबनी जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार को गोदाम में फर्टिलाइजर स्टॉक की जांच पड़ताल के दौरान एसडीओ अश्वनी कुमार ने गैर कानूनी रूप में गोदाम सील करने पर दबाव बनाते हुए मारपीट एवं अपमानित किया. सूत्रों का कहना है कि संबंधित जिला कृषि अधिकारी ने एसडीओ को गोदाम सील करने पर विभागीय नियमों के अनुरूप अनुपालन हेतु ध्यान आकृष्ट किया था. लेकिन एसडीओ अश्वनी कुमार ने कानून की भाषा समझने की वजाय गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो गए. इस घटना की खबर प्रदेश के सभी कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच पसर गया और आक्रोश फूट पड़ा.
आज 7 नवंबर 2022 को जिला कृषि विभाग परिसर में दर्जनों कृषि अधिकारियों एवं कर्मियों ने प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आर एम पी मधुर को बताया कि संपूर्ण बिहार में आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक आरोपी एसडीओ के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई नहीं की जाएगी.
मालूम हो कि अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना में जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार, परियोजना निदेशक भारत भूषण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राधेश्याम, विपिन कुमार, सहायक निदेशक श्यामनंदन, सहायक कृषि अभियंत्रण रजनीश रंजन, पवन कुमार, अभिमन्यु कुमार, शंकर राम, त्रिलोकी ठाकुर, निरंजन कुमार हजारी( संघ के अध्यक्ष), पंकज कुमार, अजीत कुमार, राम सागर सिंह, अवधेश कुमार एवं अन्य कृषि विभाग के अधिकारी सहित कर्मी धरना स्थल पर डटे रहे.
आज तक मधुबनी के जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित एसडीओ के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की सूचना नहीं मिली.
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक