खगड़िया को गौरवान्वित करने वाली बेटी बैडमिंटन खिलाड़ी तनिष्का रणधीर हुई सम्मानित…
खगड़िया को गौरवान्वित करने वाली बेटी बैडमिंटन खिलाड़ी तनिष्का रणधीर हुई सम्मानित…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जिला बेडमिंटन संघ के सचिव डॉ. जेनेन्द्र नाहर ने प्रेस को प्रसन्नता पूर्वक बताया कि खगड़िया में आयोजित बिहार राज्य U-13/15 बेडमिंटन प्रतियोगता के U-15 एकल वर्ग में खगड़िया की बेटी तनिष्का रणधीर ने फाइनल में शानदार खेल का प्रदर्शन कर पहली बार खगड़िया के लिये जीत कर खगड़िया का गौरव बढ़ाई है । उन्होंने यह भी बताया की तनिष्का ने 2019 में जिला प्रतियोगता जितने के उपरांत लगातार परिश्रम करते हुये विगत 2021 में U-13 एकल राज्य प्रतियोगता में उप- विजेता रही थी । 2022 में स्कूली (SGFI) राज्य प्रतियोगता में U-14 वर्ग में विजेता बनने का गौरव प्राप्त की थी ॥ 2022 में U-15 (doubles ) राज्य प्रतियोगता में परास्त होकर उप – विजेता रही थी एवम वर्तमान में संपन्न हुई । राज्य प्रतियोगता के खिताब को अपने नाम करने के उपरांत जिला बेडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष ने तनिष्का रणधीर को जिला का नाम ऊँचा करने को लेकर शाबाशी दी तथा उन्होंने तनिष्का को राष्ट्रीय प्रतियोगता में बेहतर प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं भी देते हुए काफी प्रसन्नता जाहिर किया।
खगड़िया जिला बेडमिंटन संघ ने इंडोर स्टेडियम में तनिष्का के चेम्पियन बनने को लेकर सम्मान समारोह आयोजित किया । संयुक्त सचिव रणधीर कुमार सिंह ने कहा की सम्मान समारोह में DDC संतोष कुमार , ADM मो .रासिद आलम , मो . शफीक (लोक शिकायत पदाधिकारी ), संजीव प्रकाश ,डॉ. प्रेम कुमार , राजेश कुमार गुप्ता ,अमन कुमार सिन्हा ,डॉ. एच प्रसाद , डॉ. शेलेन्द्र कुमार , डॉक्टर नरेंद्र कुमार , डॉक्टर कुमार दीपक,सदानंद जूनियर,मनीष कुमार,डॉक्टर नागमणि नंदन, प्रेमकुमार ,शोभा,परिणीता ,बिट्टू,नेहाल के मौजूदगी में जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष एवम सचिव डॉ. जेनेन्द्र नाहर मिलकर तनिष्का रणधीर के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संघ की ओर से 5100/ नगद और प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया एवम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक